इंडिया न्यूज, बिग ब्रेकिंग
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरा ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीता। महज 18 साल की उम्र में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। प्रवीण की उपलब्धि पर पीएम और सीएम ने दी उन्हें बधाई दी। टोक्यो में हुए पैरा ओलम्पिक में 2.07 मीटर की कूद लगाकर विश्व में दूसरा नंबर किया हांसिल।
प्रवीण के परिजनों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के जेवर के गांव गोविंदगढ़ के रहने वाले प्रवीण कुमार के घर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रवीण कुमार के परिजनों को घर जाकर मिठाइयां बांटी और फूल माला उसे परिजनों का स्वागत किया।