comeback of prithvi shaw :लंबे समय बाद युवा विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की न्यूजीलैंड के साथ होने वाले खिलाफ टी-20 मुकाबले के लिए चयन किया गया है। शॉ का टीम में चयन उनके हालिया डोमेस्टिक परफार्मेंस के आधार पर किया गया है। जिस तरह से उन्होंने हाल के घरेलू मैचों में आक्रमक बल्लेबाजी की है इससे साफ प्रतीत होता है कि पृथ्वी शॉ ये आक्रमकता आने वाले मैचों में भी बरककार रह सकती है। बता दें कि पृथ्वी शॉ 2021 के जुलाई से टीम से बाहर चल रहें थे। हालांकि इस दौरान उनके द्वारा कई लंबी पारियां खेली गई, लेकिन चयनकर्ताओं का ध्यान उनपर तब पड़ा जब उन्होंने 379 रनों की तूफानी पारी खेलकर चयनकर्ताओं के खिलाफ अपनी गुस्सा जाहिर की।
आगे भी आक्रमक मोड में बने रह सकते शॉ
27 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। हार्दिक पांड्या को फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या इस बात को लेकर जरूर माथापच्ची कर रहे होंगे कि पृथ्वी शॉ को पहले मैच में मौका दिया जाए, या फिर शुभमन गिल को। हालांकि पृथ्वि शॉ को अगर प्लेइंन इलेवन में मौका मिलता है तो वो इस मौके को भूनाना नहीं चाहेंगे।
रांची पहुंची भारतीय टीम
न्यूजीलैंड के साथ शुरू हो रहे तीन टी-20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम रांची पहुंच चुकी है। शुक्रवार यानी 27 जनवरी को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर से टीम की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या पर होगी।