India News (इंडिया न्यूज), Pro kabaddi league 2023 schedule: देश में प्रो कबड्डी लीग 2023 का दसवां सीजन शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट के लीग चरण के मैच 2 दिसंबर 2023 से 21 फरवरी 2024 तक खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। इसका आयोजन कुल 12 शहरों में किया जा रहा है.
भारत की दूसरी सबसे मशहूर स्पोर्ट्स लीग
पीकेएल का 10वां सीजन कारवां फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। इसका मतलब है कि मैच इसमें शामिल सभी 12 फ्रेंचाइजी टीमों के घरेलू शहरों में होंगे। इस लिहाज से फैंस अपने पसंदीदा सितारों को अपने-अपने शहर में करीब से देख सकेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के बाद पीकेएल भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्पोर्ट्स लीग है।
साल 2014 में हुई शुरुआत
प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। इस लीग को पहले सीजन से ही लोगों से खूब प्यार और सराहना मिली है। पहले इस लीग में 8 टीमें खेलती थीं, लेकिन 2019 के बाद कुल टीमों की संख्या 12 रह गई है. पहले सीजन से लेकर अब तक 6 अलग-अलग टीमें ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी हैं।
इन चैनलों पर देख सकते हैं Pro kabaddi league 2023
प्रो कबड्डी लीग 2023 को आप स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 (एचडी+एचडी), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (एसडी+एचडी), स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 2 (एचडी+एसडी) शामिल हैं। इनके अलावा प्रशंसक डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर भी मैच लाइव देख सकते हैं।
Pro kabaddi league 2023 की टीमों की लिस्ट
- यूपी योद्धा
- पटना पाइरेट्स
- बंगाल वॉरियर्स
- हरियाणा स्टीलर्स
- जयपुर पिंक पैंथर्स
- दबंग दिल्ली के.सी.
- बेंगलुरु बुल्स
- गुजरात जायंट्स
- पुनेरी पलटन
- तमिल थलाइवा
- तेलुगु टाइटंसम
यह भी पढ़ेंः-
- Mizoram Election Result 2023 Live: मिजोरम में ZPM को 10 सीटों पर जीत, 16 पर बढ़त, MNF…
- Telangana Aircraft Crash: एयर फोर्स का ट्रेनी विमान तेलंगाना में दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत