India News (इंडिया न्यूज), PKL 10 Final: प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन में लीग को एक नया चैपियन मिलने जा रहा है। इस बार के फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पल्टन के बीच भिडंत होगी। इन दोनों टीमों से किसी ने अब तक खिताबी जीत हासिल नहीं है। ऐसे में प्रो कबड्डी लीग को नया चैंपियन मिलने जा रहा है।

गत चैंपियन को दी मात

हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में गत चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-27 से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। अपने मजबूत डिफेंस के लिए मशहूर हरियाणा ने पूरे मैच के दौरान अपनी रेडिंग क्षमता का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में विनय और शिवम पटारे ने रेडिंग विभाग का नेतृत्व किया। अब फाइनल में उनका मुकाबला शुक्रवार 1 मार्च को पुनेरी पल्टन से होगा।

ALSO READ: Joe Root पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर, बल्लेबाज के Ramp Shot को बताया अंहकारी

आमने-सामने

प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन ने एक-दूसरे के खिलाफ 13 मैच खेले हैं, जिसमें पुनेरी पलटन ने सात मैचों में जीत हासिल की है, जबकि हरियाणा को पांच जीत हासिल हुई है। इस दौरान एक मुकाबला बराबरी पर छूटा है।

ALSO READ: CCL: जानें भारत में कब और कहां होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024, यहां खरीदें टिकट

  • मैच – 13
  • हरियाणा स्टीलर्स द्वारा जीते गए मैच – 5
  • पुनेरी पलटन द्वारा जीते गए मैच – 7
  • बिना परिणाम वाले मैच – 1

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटे स्टीव स्मिथ, बतौर ओपनर क्या कहते हैं पूर्व कप्तान के आकड़ें