कबड्डी के फैंस के लिए खुशखबरी है भारत में कबड्डी का रोमांच एक बार फिर बहुत जल्द शुरू होने वाला है। जी हां, कबड्डी की सबसे बड़ी लीग प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की शुरूआत अगले महीने 7 अक्टूबर से होने वाला है। बता दें इस लीग के आगाज को लेकर पहले चरण का शेड्यूल आयोजकों द्वारा जारी कर दिया गया है। पहले चरण में 66 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं इसके सभी मैचों का आयोजन बेंगलुरु के श्री कंतीर्वा इंडोर स्टेडिय और पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पेल्क्स में खेला जाएगा। बता दें प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी।

 

 

यहां देख सकते हैं प्रो कबड्डी का लाइव स्ट्रीमिंग

इस सीजन का पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। वहीं कबड्डी के इस पूरे रोमांच को आप स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं। वहीं अगर आप स्टेडियम में जाकर मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप बुक माई शो पर जाकर अपनी टिकट्स बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के मैचों का आगाज शाम 7:30 बजे से किया जाएगा।

 

इस बार ये टीमें लेंगी प्रो कबड्डी में हिस्सा

1. बंगाल वारियर्स
2. बेंगलुरु बुल्स
3. दबंग दिल्ली
4. गुजरात जायंट्स
5. हरियाना स्टीलर्स
6. जयपुर पिंक पैंथर्स
7. पटना पायरट्स
8. पुणेरी पलटन
9. तमिल थलाइवाज
10. तेलगु टाइटंस
11. यू मुंबा
12. यूपी योद्धा

PKL में अबतक के विजेता

सीजन 1 (2014)– जयपुर पिंक पैंथर्स
सीजन 2 (2015)– यू मुम्बा
सीजन 3 (2016)– पटना पाइरेट्स
सीजन 4 (2016)– पटना पाइरेट्स
सीजन 5 (2017)– पटना पाइरेट्स
सीजन 6 (2018)– बेंगलुरू बुल्स
सीजन 7 (2019)– बंगाल वॉरियर्स
सीजन 8 (2022)– दबंग दिल्ली

ये भी पढ़ें – Virat Kohli को लेकर भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान