इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Pro-Tennis League Auction 2021 : प्रो-टेनिस लीग का तीसरा सीजन 21 दिसंबर 2021 से डीएलटीए काम्प्लेक्स आर के खन्ना टेनिस अकादमी नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। 2018 और 2019 के सफल सीजन के लगभग 2 वर्ष बाद यह सीजन वापस आ रहा है। प्रो-टेनिस लीग 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें कुल 8 टीमें इसका हिस्सा लेंगी। ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित है।
जिनमें 4 खिलाड़ी रहेंगे और लीग में कुल 5 वर्ग शामिल होंगे – प्रो-1, प्रो- 2, नेक्स्ट जेनेरेशन, महिला, और एक्स-प्रो। प्रो-टेनिस लीग में खेलने के लिए 40 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। यह 11 दिसंबर को हयात रिजेंसी गुडगांव में आयोजित होगी। जहाँ 8 टीमों के मालिक भी मौजूद रहेंगे। प्रो-टेनिस लीग का पहला चरण रोड टू पीटीएल 4 और 5 दिसंबर को हुआ था।
उसके विजेता 21 वर्षीय शिवांक भट्टनागर और उप-विजेता मनन सिंह पीटीएल नीलामी का हिस्सा रहेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने रोड टू पीटीएल में अपना शानदार खेल दिखाया था। ऐसे में दोनों के ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।
प्रो-टेनिस लीग 2021 की नीलामी में कई बड़े नाम अपनी प्रतिभा से दावेदारी पेश करते दिखेंगे जिनमें यूकि भांबरी सहित रामकुमार रामनाथन, अमन दहिया, करण सिंह, प्रेरणा भांबरी और रिया सचदेव जैसे नामचीन खिलाडी शामिल होंगे। (Pro-Tennis League Auction 2021)
इन सारे खिलाड़ियों पर प्रो-टेनिस लीग के टीम के मालिकों की नजर रहेगी। और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा रहेंगे। (Pro-Tennis League Auction 2021)
Also Read : Under-19 Asia Cup भारत ने किया 20 सदस्यीय टीम का ऐलान, यश धुल होंगे कप्तान
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…