Hindi News / Sports / Psl 2025 Babar Azam Left The Hotel Late At Night Karachi Kings Owner Salman Iqbal

रात को होटल के कमरे से निकलते थे बाबर आजम, करते थे ये अजीब मांग, PSL टीम के मालिक का सनसनीखेज खुलासा

Babar Azam: PSL शुरू होने से पहले उनकी पुरानी टीम कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बड़ा खुलासा किया है। सलमान इकबाल ने बताया कि बाबर आजम पीएसएल के दौरान रात में होटल से निकल जाते थे और उन्हें कोई नहीं रोकता था।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PSL 2025: बाबर आजम का प्रदर्शन पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह फ्लॉप रहे। अब यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में नजर आएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनकी पुरानी टीम कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बड़ा खुलासा किया है। सलमान इकबाल ने बताया कि बाबर आजम पीएसएल के दौरान रात में होटल से निकल जाते थे और उन्हें कोई नहीं रोकता था।

बाबर पर सलमान इकबाल का खुलासा

एक इंटरव्यू के दौरान सलमान इकबाल ने कहा, ‘बाबर आजम टीम के होटल से देर रात निकल जाते थे और उन्हें कोई नहीं रोकता था। वह अपने साथ दूसरे खिलाड़ियों को भी ले जाते थे।’ सलमान ने बताया कि बाबर होटल से बाहर क्यों निकल जाते थे। उन्होंने कहा कि बाबर आजम को स्थानीय खाना खाने का बहुत शौक है। सलमान ने कहा, ‘हमने बाबर को करी खाने से कभी नहीं रोका। जब भी बाबर यह डिश खाना चाहता था, हम उसे मुहैया कराते थे।’ कराही लाहौर की एक मशहूर डिश है जिसे पाकिस्तान के लोग बड़े चाव से खाते हैं।

IPL 2025: बिहार के कितने क्रिकेटरों की चमकी है किस्मत? कौन पहुंचा इंडियन टीम और किसने बिखेरा आईपीएल में जलवा

Babar Azam

तबाह होगा चीन या फिर खुद अमेरिका, कौन चढ़ेगा ट्रंप के टैरिफ की भेंट? जानिए क्या है इस सनक का भविष्य

बाबर आजम की परीक्षा

पीएसएल में बाबर आजम की बड़ी परीक्षा होने वाली है। यह खिलाड़ी पेशावर जाल्मी का हिस्सा है। बाबर आजम टीम के कप्तान हैं और इस टीम के मालिक जावेद अफरीदी हैं। डैरेन सैमी टीम के हेड कोच हैं। पेशावर जाल्मी ने एक पीएसएल खिताब जीता है। यह टीम 2017 में चैंपियन बनी थी। उसके बाद से यह टीम विजेता नहीं बन पाई है। साल 2021 में इस टीम को फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स ने हराया था। 2019 में भी यह टीम फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हार गई थी। अब यह टीम अपना इंतजार खत्म करना चाहेगी और इसमें बाबर आजम अहम भूमिका निभाएंगे।

SRH के फैंस को ट्रेविस हेड से हुई नफरत! वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कप, छिड़ी तगड़ी बहस

Tags:

Babar AzamPSL 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue