इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Krafton ने अपनी नई गेम PUBG New State को 200 से ज्यादा देशों में एंड्रायड और iOS पर आज लॉन्च कर दिया है। इस से पहले क्राफ्टों ने PUBG Mobile के Indian वर्जन Battlegrounds Mobile India को लॉन्च किया था जिसके बाद अब इसका एक अपग्रेड Version लॉन्च हो गया है। पब्जी न्यू स्टेट में प्लेयर को साल 2051 के यूनिवर्स के बैटलग्राउंड में लड़ते हुए दिखाई देंगे।
साथ इसमें नए व्हीकल के इस्तेमाल से यूजर्स को फ्रेश एक्सपीरिएंस मिलेगा। कंपनी ने यह दावा किया है कि इसमें नेक्स्ट जेनरेशन का रॉयल बैटल एक्सपीरिएंस मिलेगा, जहां 100 तरह के वेपन और स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके लड़ेंगे। इस गेम में हमे फ़िलहाल 2 मैप देखने को मिलते है इसके अलावा 1 TDM मैप भी इसमें शामिल किया गया है और साथ ही ट्रेनिंग राउंड भी देखने को मिलता है
पबजी न्यू स्टेट आज सुबह से ही प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए अवेलेबल हो गई थी। पर वही कंपनी ने इस गेम को खेलने के लिए कुछ मिनिमम रेक्विरमेंटस राखी है फोन के Version की बात करें तो कम से कम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, iOS 13 या इससे ऊपर के OS वर्जन का होना जरूरी है। साथ ही यहां 64-bit प्रोसेसर और 2GB रैम का भी होना जरूरी है। गेम का साइज 1.4GB है। ऐसे में ध्यान रखें कि आपके फोन में काफी स्पेस हो। इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। (PUBG New State )
डेवलपर्स ने पब्जी न्यू स्टेट को बनाने की घोषणा फरवरी में की थी। कंपनी का दावा है कि इस गेम को रिलीज से पहले ही एंड्रॉयड व iOS पर 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा गेमिंग लवर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ग्लोबल लेवल पर गेम की घोषणा के बाद ही शुरू हो गया था। हालांकि, यह प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में सितंबर में लाइव हुआ था। (PUBG New State)
PUBG: New State की बात करें तो इसका सेटअप फ्यूचरिस्टिक है। इसे 2051 में सेट किया गया है। ये PUBG यूनिवर्स का फ्यूचर शो करता है। इसमें बेहतर ग्राफिक्स दिए गए हैं और यहां डायनैमिक गनप्ले भी है। गौर करने वाली बात ये भी है कि गेम के Weapons और दूसरे आइटम्स इसे थोड़ा अलग भी बनाते हैं। आप गेम में ड्रोन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अपने लूट और Weapons को व्हीकल के ट्रंक में स्टोर भी कर सकते हैं। प्लेयर्स गेम में ज्यादा ऑप्शन्स के साथ गन्स को कस्टमाइज भी कर पाएंगे। गेम को फिलहाल Troi नाम के केवल एक मैप के साथ पेश किया गया है। (PUBG New State)
Read More: Poco M4 Pro 5G लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक डांस…
India News (इंडिया न्यूज),CM Meets MPPSC Candidates: इंदौर में एमपीपीएससी अभ्यर्थियों के 70 घंटे तक…
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…