होम / French Open : सेमीफाइनल में जापान की सायाका ताकाहाशी से हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर हुई पीवी सिंधु

French Open : सेमीफाइनल में जापान की सायाका ताकाहाशी से हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर हुई पीवी सिंधु

Sameer Saini • LAST UPDATED : November 1, 2021, 2:25 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

French Open : भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु शनिवार को फं्रेच ओपन के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की सायाका ताकाहाशी से था। जिसे जापान की खिलाड़ी ने दूसरा और तीसरा गेम जीत कर अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन इस लय को मुकाबले के आखिरी तक नहीं ले जा सकी और मुकाबले को हार गई। इस मुकाबले को जापान की सायाका ताकाहाशी ने 18-21, 21-16, 21-12 से जीत लिया।

शुुरुआत अच्छी लेकिन अंत नहीं (French Open)

भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मुकाबले की शुरुआत अच्छी की। और पहले गेम के 21-18 से नाम किया। इसके बाद दूसरे गेम में भी सिंधु ने शुरू में अपनी लय बनाये रखी थी। और इस गेम में भी एक समय 5-2 से आगे थी। लेकिन सायाका ताकाहाशी ने वापसी करते हुए स्कोर 6-6 से बराबर कर दिया।

इसके बाद सिंधु ने वापसी की बहुत कोशिशें की और किसी-किसी समय अपनी प्रतिद्वंदीं से आगे भी निकली। लेकिन इस गेम को अपने नाम नहीं कर पाई। इस गेम को जापान की खिलाड़ी ने 21-16 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद आखिरी गेम में भी जापानी खिलाड़ी सायाका ताकाहाशी ने अपना दबदबा बनाए रखा और इस गेम के साथ-साथ इस मैच को भी जीत लिया।

सायाका ताकाहाशी से चौथी बार हारी सिंधु (French Open)

जापान की खिलाड़ी सायाका ताकाहाशी और पीवी सिंधु अब तक 8 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं। और सिंधू को इस 29 वर्षीय जापानी खिलाड़ी से इन आठ मुकाबलों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा।

Also Read : T20 World Cup जीत की हैट्रिक लगा चुकी इंग्लैंड क्या आज कर पाएगी सेमीफाइनल में जगह पक्की

Also Read : T20 World Cup live NZ beat india by 8 Wickets न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से मात दी

Read More : Indian Top order fail again in T20 World Cup ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय टीम

Connect With Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.