इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
French Open Semifinal: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफन को लगातार गेम में 21-14, 21-14 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाए रखने में सफल रहीं पीवी सिंधु French Open Semifinal
सिंधु और थाईलैंड की खिलाड़ी के बीच मैच 38 मिनट तक खेला गया। पहले गेम में पीवी सिंधु शुरू से अंत तक प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाए रखने में सफल रही। दूसरे गेम में दोनों पहले 6-6 और फिर 8-8 के स्कोर पर बराबरी पर आई। इसके बाद फिर सिंधु ने बढ़त बना ली और अंत तक इसे कायम रखने में कामयाब रहीं।
अंतिम चार के मुकाबले में पीवी सिंधु का सामना जापान की सायका ताकाहाशी से होगा। ताकाहाशी ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड थाईलैंड की ही रात्चानोक इंतानोन को 21-6, 21-16 से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाई।
टी20 वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया होंगे आमने-सामने
Connect With Us: Twitter Facebook