India News (इंडिया न्यूज), Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अब अश्विन का जादू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखने को नहीं मिलेगा। अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गए टेस्ट के बाद रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अश्विन ने यहां जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप का जिक्र किया। वह चाहते थे कि उनमें से कोई एक उनके साथ मौजूद रहे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। यह मैच ड्रॉ रहा। इस टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अश्विन ने संन्यास की घोषणा के साथ कहा, “मैं वास्तव में इसे अपने बारे में नहीं बनाना चाहता था, ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि अगर जसप्रीत बुमराह यहां होते या आकाशदीप यहां होते तो बेहतर होता, लेकिन यह रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं।”
दरअसल अश्विन ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसलिए वह चाहते थे कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह या आकाशदीप रोहित के साथ होते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में आकाशदीप और बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। वहीं, आकाश ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।
करोड़ों का घर, लग्जरी कारें, 14 साल के करियर में अश्विन ने छापा इतना पैसा, नेटवर्थ उड़ जाएंगे होश!
अश्विन का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं। जबकि वनडे में उन्होंने 156 विकेट लिए हैं। उन्होंने दमदार बल्लेबाजी भी की है। अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में भी कई बार कमाल दिखाया है। उन्होंने 162 फर्स्ट क्लास मैचों में 779 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में 5415 रन भी बनाए हैं। अश्विन ने घरेलू में 8 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक ठंड…
Treasure Of India-Pakistan: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 6वें हफ्ते गिरावट देखने को…
India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut Emergency Film: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' शुक्रवार को सिनेमाघरों…
Heart Attack Symptoms In Women: बदलती जीवनशैली और बढ़ते तनाव का लोगों की सेहत पर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का राजनीतिक मैदान…