होम / इस खिलाड़ी की वजह से हुआ बड़ा खेला, अब Rahul Dravid राजस्थान रॉयल्स के बनेंगे कोच?

इस खिलाड़ी की वजह से हुआ बड़ा खेला, अब Rahul Dravid राजस्थान रॉयल्स के बनेंगे कोच?

Shalu Mishra • LAST UPDATED : August 10, 2024, 9:26 am IST

Rahul Dravid

India News(इंडिया न्यूज), Rahul Dravid: श्रीलंका सीरीज के साथ गौतम गंभीर ने अपना कोच का पद संभाला और राहुल द्रविड़ ने कोच पद से सन्यास ले लिया। बता दें कि उसके बाद ऐसी कई खबरें आई कि राहुल द्रविड़ केकेआर के कोच बनेंगे जिसके कभी गंभीर कोच हुआ करते थे। लेकिन अब सूत्रों जानकारी मिली कि राहुल द्रविड़ अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच बन सकते हैं, घर वापसी हो सकती है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Neeraj Chopra की मां के बयान ने जीता PM Modi का दिल, फोन पर प्रधानमंत्री से हुईं ये अहम बातें

राहुल द्रविड़ की होगी घर वापसी 

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग के साथ अपने सात साल के रिश्ते को खत्म कर लिया है और खबर यह भी आ रही है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अपनी व्हाइट बॉल टीम के मुख्य कोच पद के लिए कुमार संगकारा के नाम पर विचार कर रहा है। ऐसे में अगर पिछले चार सीजन से राजस्थान रॉयल्स के कोच रहे संगकारा इंग्लैंड टीम से जुड़ने का फैसला करते हैं तो राहुल द्रविड़ के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इंग्लैंड की पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की के करीबी माने जाते हैं।

संगकारा लौटेंगे इंग्लैंड

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते हैं। संगकारा ने हाल ही में कहा, ‘वैसे मुझे पता है कि किसी कारण से मेरे नाम का उल्लेख किया गया है, लेकिन ऐसा कोई संपर्क नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड की व्हाइट बॉल का कोच बनना किसी के लिए भी रोमांचक काम होगा, लेकिन कई अच्छे उम्मीदवार हैं। मैं इस समय काफी खुश हूं। राजस्थान रॉयल्स में मेरा अनुभव बहुत संतोषजनक रहा है और पिछले चार वर्षों में मैंने इस नौकरी का पूरा आनंद लिया है।’

Vinesh Phogat को राज्यसभा भेजने की मांग में कितनी ताकत? एक तरफ 100 ग्राम ने तोड़ा गोल्ड का सपना तो उम्र भी 4 दिन कम   

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT