भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने घर वापस लौट गए है। द्रविड़ स्वास्थ्य कारणों की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में बतौर हेड कोच उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी तबयत किस वजह से खराब हुई है, फिलहाल इसका कारण पता नहीं चला है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण उनकी जगह आ सकते है।
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आमतौर पर ‘द वॉल’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। द्रविड़ दो 300 से अधिक एकदिवसीय साझेदारी में शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20 मैच खेला है।
आपको बता दें की द्रविड़ ने मार्च 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने 48 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ अपने करियर का अंत किया था। राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे।
श्रीलंका इस वक्त भारत के दौरे पर आई हुई है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज श्रीलंका पहले ही हार चुकी है और अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। औपचारिक तौर पर भारत वनडे सीरीज भी जीत चुकी है, सिर्फ तीसरा और आखिरी मैच कल खेला जाना है।