India News(इंडिया न्यूज), Rahul Dravid: भारतीय टीम ने जब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 17 साल के इंतजार के बाद हासिल किया तो देशवासियों के अंदर ऐसा उत्साह देखने को मिला जिसकी को सीमा नहीं थी। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को गिफ्ट के तौर पर 125 करोड़ का चेक दिया है जिसमें प्लेयर्स से लेकर कोच से लेकर स्टाफ में ये रकम बांटी जाएगी। इस बीच राहुल द्रविड़ को 5 करोड़ की राशि देने का ऐलान हुआ था लेकिन उन्होंने केवल 2.5 करोड़ लेने की बात रखी है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं इसके पीछे की क्या वजह रही।
भारत के निवर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा टीम को दूसरा टी20 विश्व कप खिताब दिलाने के लिए दिए गए 2.5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बोनस को अस्वीकार कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ ने समानता सुनिश्चित करने के लिए अपने सहयोगी स्टाफ के समान ही 2.5 करोड़ रुपये का बोनस लेने का विकल्प चुना।
हालांकि, द्रविड़ ने अपने बोनस में कटौती का अनुरोध किया ताकि इसे अन्य सहयोगी स्टाफ को दिए जाने वाले 2.5 करोड़ रुपये के बराबर किया जा सके। इसमें गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर शामिल हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कथित तौर पर खुलासा किया कि “राहुल अपने सहयोगी स्टाफ के समान ही बोनस राशि (2.5 करोड़ रुपये) चाहते थे। हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की वितरण योजना के तहत विजेता टीम के 15 खिलाड़ियों और द्रविड़ को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि में से 5-5 करोड़ रुपये दिए जाने थे। सहयोगी स्टाफ को 2.5-2.5 करोड़ रुपये दिए जाने थे, जबकि चयनकर्ताओं और टीम के यात्रा करने वाले सदस्यों को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाने थे।
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…