होम / निशानेबाजी में पदक जीतने से चूके राहुल जाखड़

निशानेबाजी में पदक जीतने से चूके राहुल जाखड़

Prachi • LAST UPDATED : September 2, 2021, 9:01 am IST
इंडिया न्यूज, टोक्यो:
टोक्यो पैरालंपिक में राहुल जाखड़ 25 मीटर पिस्टल एसएच-1 मिक्स्ड स्पर्धा में पदक जीतने से चूक गए। वह फाइनल मुकाबले में पांचवें स्थान पर रहे। उनके अलावा प्राची यादव कैनो स्प्रिंट में शानदार शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। जबकि, बैडमिंटन में सुहास एलवाई ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जर्मनी के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। वहीं, तरुण ढिल्लन भी अपना मुकाबला 2-0 से जीतने में सफल रहे। इसके अलावा बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स एसएच-6 स्पर्धा में ग्रुप बी के मैच में कृष्णा नागर ने मलेशिया दीदिन तारसोह को 22-20 और 21-10 से सीधे सेटों में हराकर अगले दौर में जगह बनाई। जबकि, पलक कोहली ने बैडमिंटन की महिला सिंगल्स एसयू-5 स्पर्धा के ग्रुप मैच में तुर्की की खिलाड़ी जेहरा बागलर को सीधे सेटों में हराकर 2-0 से जीत दर्ज की। ताइक्वांडो में अरुणा तंवर को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मैक्सिको की मारिया एस्पिनोजा ने 84-21 से हराया। बैडमिंटन की महिला युगल स्पर्धा में पलक कोहली और पारुल परमार की जोड़ी हार गई। इसके अलावा महिला एकल मुकाबले में भी पारुल की हार हुई। उन्हें चीन की खिलाड़ी चांग ने 2-0 से शिकस्त दी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.