RR vs CSK: (Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 32 runs) आइपीएल के 16वें सीजन का 37वां मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 32 रनों से हरा दिया है। बता दे मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा था। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाया है। जवाब में चेन्नई 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी। चेन्नई के तरफ से शिवम दूबे ने 52 रन की पारी खेली, लेकिन शिवम की यह पारी चेन्नई को जीत दिलाने केे लिए काफी नहीं थी।

शिवम दूबे ने लगाई अर्धशतक

चेन्नई के लिए शिवम दूबे ने सबसे ज्यादा  52 रन, ऋतुराज गायकवाड ने 47, डेवोन कॉन्वे ने 8, अजिंक्य रहाणे ने 8, अंबाती रायडु ने 0, मोईन अली ने 23 और रवींद्र जडेजा ने 21 रन बनाए। राजस्थान से एडम जम्पा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए। कुलदिप यादव को एक विकेट मिला।

ऐसे गिरा चेन्नई का विकेट

  • पहला: छठे ओवर की आखिरी गेंद एडम जम्पा ने फुलर लेंथ फेंकी। डेवोन कॉन्वे मिड-ऑफ पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंद पर 8 नर बनाए।
  • दूसरा: 10वें ओवर की दूसरी गेंद जम्पा ने मिडिल स्टंप पर फ्लाइटेड फेंकी। ऋतुराज गायकवाड बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सामने की ओर कैच हो गए। उन्होंने 29 गेंद पर 47 रन बनाए।
  • तीसरा: 11वें ओवर की दूसरी बॉल रविचंद्रन अश्विन ने लेग स्टंप पर फ्लाइटेड फेंकी। अजिंक्य रहाणे लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंद पर 15 रन बनाए।
  • चौथा: 11वें ओवर की चौथी बॉल अश्विन ने गुड लेंथ पर फेंकी। अंबाती रायडु ने स्लॉग स्वीप किया, लेकिन डीप मिड-विकेट पर कैच हो गए। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।
  • पांचवां: 15वें ओवर की पांचवीं बॉल जम्पा ने ऑफ स्टंप पर फुलर गुड लेंथ फेंकी। मोईन अली कट शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंद पर 23 रन बनाए।
  • छठा: 20वें ओवर की पांचवीं बॉल कुलदिप यादव ने फुलर लेंथ फेंकी। शिवम दुबे लॉन्ग ऑन पर कैच हो गए। उन्होंने 52 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल ने लगाया शानदार अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में टीम ने बगैर नुकसान के 64 रन बनाए।  जोस बटलर ने 21 गेंदो पर 27 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदो पर 34 रन की शानदार पारी खेली। वहीं देवदत्त पड्‌डीकल ने 13 गेंदो पर 27 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल हैं। लेकिन सबसे बेहतर प्रर्दशन यशस्वी का रहा उन्होने 43 गेंदो में चार छक्के और आठ चौके के मदद से 77 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन आज कमाल नहीं दिखा सकें और 17 गेंद पर 17 रन बना कर तुषार देशपांडे के हाथों अपना विकेट खो दिया। शिमरोन हेटमायर ने 8, रविचंद्रन अश्विन ने 1 रन टीम के खाते में जोड़ा। चेन्नई से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए। महीश तीक्षणा और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुआ।

ऐसे गिरा राजस्थान का विकेट

  • पहला विकेट: 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा के बॉल पर जोस बटलर लॉन्ग ऑफ पर कैच हो गए। बल्लेबाज ने  27 रन बनाए।
  • दूसरा विकेट: 14वें ओवर की पहली बॉल पर तुषार देशपांडे के स्लोअर शॉर्ट बॉल पर संजू सैमसन लॉन्ग ऑन पर कैच हो गए। उन्होंने 17 रन बनाए।
  • तीसरा विकेट: 14वें ओवर की पांचवीं बॉल तुषार देशपांडे ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। यशस्वी जायसवाल पॉइंट पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 77 रन बनाए।
  • चौथा विकेट: 17वें ओवर की पहली बॉल महीश तीक्षणा ने गुड लेंथ पर कैरम बॉल फेंकी। शिमरोन हेटमायर बोल्ड हो गए। उन्होंने 8 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : रियान पराग, कुलदिप सेन, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अंबाती रायडु, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।