इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 में आज पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला Gujarat Titan और Rajasthan Royals के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह IPL 2022 के फाइनल में पहुँच जाएगी। इसलिए यें दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी।
दर्शकों को इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी। इस साल इन दोनों ही टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है। इस पहले क्वालीफ़ायर में जो भी टीम हारेगी, उसे फाइनल में जगह बनाने का एक मौका और मिलेगा।
पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में हारने वाली टीम 25 मई को होने वाली एलिमिनेटर की विजेता टीम से 27 मई को क्वालीफ़ायर-2 में भिड़ेगी। उस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह फाइनल में पहुँचने वाली इस साल की दूसरी टीम बन जाएगी।
इस साल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग स्टेज में 1 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 37 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला विकेट गवा चुकी है। यशस्वी जायसवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की तस्वीर
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…