इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 में आज पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला Gujarat Titan और Rajasthan Royals के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह IPL 2022 के फाइनल में पहुँच जाएगी। इसलिए यें दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी।
दर्शकों को इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी। इस साल इन दोनों ही टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है। इस पहले क्वालीफ़ायर में जो भी टीम हारेगी, उसे फाइनल में जगह बनाने का एक मौका और मिलेगा।
पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में हारने वाली टीम 25 मई को होने वाली एलिमिनेटर की विजेता टीम से 27 मई को क्वालीफ़ायर-2 में भिड़ेगी। उस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह फाइनल में पहुँचने वाली इस साल की दूसरी टीम बन जाएगी।
इस साल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग स्टेज में 1 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 37 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला विकेट गवा चुकी है। यशस्वी जायसवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की तस्वीर
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम तेजी से बदल रहा है। नवंबर…
Vrishchik Sankranti 2024: सूर्य पर वृषभ राशि में स्थित गुरु की शुभ दृष्टि पड़ रही है…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में एक ओर जहां बढ़ती सर्दी और घने कोहरे…
White House Press Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को अपना…
Conversion of Religion: बिहार के बक्सर में बड़े पैमाने पर ईसाई मिशनरियों पर हिंदू युवक-युवतियों…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के टोंक जिले में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव…