इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा है कि एशिया कप से बुरी तरह बाहर होने के बाद टीम इंडिया मुश्किलों में आ गई है और इस तरह के प्रदर्शन ने आने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम की चिंता बढ़ा दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद सभी को उम्मीद थी कि खिलाड़ी अपनी खामियों पर काम करेंगे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ भी खिलाड़ी वही गलतियां दोहराते नज़र आए। खासतौर पर भारतीय गेंदबाजों ने सभी को निराश किया है। एक के बाद एक बड़े लक्ष्यों का बचाव करने करने में टीम इंडिया विफल रही।

टीम को गेंदबाजों के कारण दो अहम मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी काफी हद तक इन हार के जिम्मेदार रहे हैं। लगातार दोनों मुकाबलों में अहम मौकों पर भुवनेश्वर महंगे साबित हुए और दोनों मैच भारत की पकड़ से निकल गए।

ऐसे में सेलेक्टर्स को अब टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ओर वापस ध्यान देना चाहिए। क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप में महज़ कुछ समय बाकी है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में बदलाव करने में मैनेजमेंट जितनी देर करेगी उतना ही कम समय खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए मिल पाएगा।

दीपक हुड्डा का नहीं हुआ सही इस्तेमाल

राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा कि सुपर 4 के दोनों मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन बिल्कुल समझ से परे रही। दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया लेकिन दोनों मैचों में इस खिलाड़ी से एक भी ओवर नहीं करवाया गया। बल्लेबाजी में भी दीपक कुछ खास नहीं कर पाए।

वहीं दिनेश कार्तिक जो टीम में बतौर फिनिशर की भूमिका में नजर आते हैं। उन्हें इन दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाया गया, टीम के यह सब निर्णय काफी सवाल खड़े कर रहे हैं और अगर जल्द ही इन गलतियों पर काम नहीं किया गया, तो वर्ल्ड कप के बड़े इवेंट में भारतीय टीम एक बार फिर परेशानियों में नजर आ सकती है।

ऐसे में अब अहम यही रहेगा कि भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट किस तरह से देखते हैं। क्योंकि एशिया कप के लिए भारत के जिस दल का चयन किया गया था उसमें शुरुआत से ही मजबूती नजर नहीं आ रही थी। बेशक टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हांगकांग को हराया लेकिन ये दोनों मुकाबले भी टीम ने मुश्किलों के साथ जीते थे।

ये भी पढ़े : विराट कोहली की धमाकेदार वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार सेंचुरी से खत्म किया 1020 दिन का सूखा

ये भी पढ़े : रवींद्र जडेजा के घुटने की चोट से नाराज है बीसीसीआई: सूत्र

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube