टी20 वर्ल्ड कप का आगाज अब होने में बस चंद दिन ही बचे हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फैंस इस बड़े टूर्नामेंट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बता दें इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत और पाकिस्तान को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहले अंडरडॉग समझा जाता था लेकिन अब भारत भी उसे इज्जत देने लगा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि पहले उनकी टीम को वर्ल्ड कप में अंडरडॉग माना जाता था। उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच एक मानसिक लड़ाई होती है, जिसे जीतना आसान बात नहीं है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में पहले अंडरडॉग माना जाता था, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। अब टीम इंडिया भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सम्मान करने लगी है।’ इतना ही नहीं रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तानी टीम लगातार बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को श्रेय मिलना चाहिए। हम लगातार बेहतर कर रहे हैं, एक बिलियन डॉलर वाली क्रिकेट टीम को हरा रहे हैं। हमारे पास भारत से कम साधन हैं, फिर भी हम उन्हें हरा रहे हैं।’
गैरतलब है भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए हर क्रिकेट फैन उत्साहित होता है। ऐसे में यदी कोई बड़ा मुकाबला हो तो रोमांच का दुगुना होना लाजमी है। इस बार मंच टी20 वर्ल्ड कप का होगा तो रोमांच जरूर चरम पर रहेगा। भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप-2022 के अपने-अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे। पिछले साल इसी फॉर्मेट के विश्व कप में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उस हार का बदला लेने उतरेगी।
ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi On BJP: राहुल गांधी ने BJP और RSS को लेकर दिया बड़ा बयान
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…