India News (इंडिया न्यूज), Ranji Trophy 2024: मुंबई और तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाने के लिए मैच खेला जा रहा है। यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 146 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 48वें ओवर में रन पर 106 अपने 7 विकेट गंवा दिए थे।
पुछल्ले बल्लेबाजों से निपटने में नाकाम
तमिलनाडु की टीम मुंबई के शुरुआती 7 विकेट जल्द निकालकर मैच में बने हुए थे। हालांकि, इसके बाद मुंबई की ओर से 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने तमिलनाडु के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ मोर्चा संभाला और 89 गेंदों में शतक बनाया और ठाकुर अंतत 104 गेंदों में 109 रन बनाकर कुलदीप सेन के हाथों आउट हो गए।
Also Read: लोकसभा की दौड़ से पवन सिंह के बाहर होने पर टीएमसी ने लिया श्रेय, जानें क्या कहा
मुंबई की कुल बढ़त 232 रन
इस समय क्रीज पर मुंबई के 10वें नंबर के बल्लेबाज तनुष कोटियान ने 89 रन नाबाद बनाए। वहीं, 11वें नंबर के बल्लेबाज तुषार देशपांडे ने 26 रनों का योगदान दिया। जिससे मुंबई की कुल बढ़त 232 रनों की हो गई।
Also Read: जनविश्वास रैली में लालू यादव का दिखा पुराना अंदाज, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात