India News (इंडिया न्यूज़), Ranji Trophy: तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन ने मंगलवार (27 फरवरी) को रिकॉर्ड तोड़ दिए। दोनों खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगा कर इतिहास रच दिया। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब नंबर 10 और नंबर 11 जोड़ी ने एक साथ शतकीय पारी खेली। वही टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बारी नंबर 10 और नंबर 11 के बल्लेबाज ने एक साथ शतकीय पारी खेली है। इससे पहले भी टेस्ट क्रिकेट में ऐसा भारतीय जोड़ी ने ही की थी। 1946 भारत के में चंदू सरवटे और शुट बनर्जी ने सरे के खिलाफ इंडियंस के लिए खेलते हुए नंबर 10 और नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए थे। यह उन कई टूर मैचों में से एक था जो भारत ने 1946 में इंग्लैंड के अपने पांच महीने के दौरे में खेले थे।
ये भी पढ़ें-Virat Kohli के आईपीएल खेलने को लेकर यह क्या बोल गए सुनील गावस्कर, ब्रेक को लेकर कही यह बात
यह शानदार साझेदारी तब समाप्त हुई जब देशपांडे 129 गेंदों पर 123 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर पर कोटियन 129 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे। जब यह जोड़ी एक साथ बल्लेबाजी करने आई तो स्कोर 9 विकेट पर 337 रन था। साझेदारी के अंत में मुंबई ने 569 रन बनाए। उनकी साझेदारी ने एक तरह से बड़ौदा को खेल से बाहर कर दिया है, मुंबई ने उन्हें अंतिम दिन 606 रनों का लक्ष्य दिया है।
ये भी पढ़ें-लंदन के रेस्टोरेंट बेटी Vamika के साथ दिखे Virat Kohli, यहां देखें वायरल तस्वीरें
कोटियन ने सबसे पहले 115 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इसके बाद देशपांडे ने 112 गेंदों में अपना शतक बनाया। उनके इस पारी में आठ चौके और छह छक्के शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों का यह टेस्ट में पहला शतक था।
बता दें यह तीसरी बार है जब कोई भारतीय जोड़ी आखिरी विकेट के लिए 200 से अधिक रन बनाने में सफल रही है। देशपांडे का 123 रन किसी भारतीय नंबर 11 बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी है।
यह कुल मिलाकर किसी भारतीय जोड़ी द्वारा 11वें नंबर पर तीसरा और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले सरवटे और बंजर्जी ने साझेदारी ने 249 रन की साझेदारी की थी। वहीं अजय शर्मा और मनिंदर सिंह ने 1991-92 के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में वानखेड़े स्टेडियम में बॉम्बे के खिलाफ 233 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – Rohit Sharma अगले MS Dhoni
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…