खेल

ड्रेसिंग रूम में हुआ अपमान, तो ले लिया संन्यास! अश्विन के पिता ने किया सनसनीखेज खुलासा

India News (इंडिया न्यूज), Ashwin Retirement Controversy: आर अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके अचानक संन्यास लेने के बाद सवाल उठने लगे कि आखिर अश्विन ने सीरीज के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट क्यों छोड़ दिया। अब इस मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन के पिता रविचंद्रन ने दावा किया है कि टीम इंडिया में अश्विन का अपमान किया गया था, इसलिए उन्होंने अचानक संन्यास ले लिया।

अश्विन के पिता ने सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया में उनके बेटे का लगातार अपमान किया जा रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही संन्यास ले लिया। अश्विन के पिता ने कहा कि बेटे के अचानक संन्यास लेने के फैसले से वह भी हैरान हैं।

अश्विन पर नहीं जताया गया भरोसा?

भले ही अश्विन मौजूदा दौर में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हों, भले ही वह लंबे समय तक दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रहे हों, इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। अश्विन ने दोनों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले फाइनल मैच में यह खिलाड़ी बेंच पर बैठा था। इस मुद्दे को पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी उठाया था। उन्होंने कहा कि अगर आप दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में रखते हैं तो दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज को बेंच पर क्यों बिठाते हैं? इसी तरह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन को पर्थ टेस्ट में मौका नहीं दिया गया। वह एडिलेड में खेले और तीसरे टेस्ट में फिर से बाहर कर दिए गए।

RCB ने लॉन्च किया ‘मेड ऑफ बोल्ड’ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रोग्राम , जानें क्या है इसका उद्देश्य

अश्विन के पिता का सनसनीखेज बयान

अश्विन के पिता ने कहा, ‘मुझे भी आखिरी समय में संन्यास के बारे में पता चला। मुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था। उसने बस इसकी घोषणा कर दी। मैंने भी इसे स्वीकार कर लिया लेकिन जिस तरह से उसने संन्यास लिया है, उससे मैं खुश भी हूं और ना भी क्योंकि उसे खेलते रहना चाहिए था। संन्यास लेने का फैसला अश्विन का था और मैं इसमें दखल नहीं दूंगा लेकिन जिस तरह से उन्होंने संन्यास लिया है उसके कई कारण हो सकते हैं। यह तो अश्विन ही जानते हैं, हो सकता है कि इसका कारण अपमान हो।’

जिंदा महिला का पोस्टमार्टम? सट्रेचर पर अचानक सुनाई दी ऐसी आवाज, मुंह को आ गया कलेजा!

अश्विन के पिता ने आगे कहा, ‘अश्विन का संन्यास हमारे लिए भावनात्मक क्षण है क्योंकि उन्होंने 14-15 साल तक खेला और उनके अचानक संन्यास लेने से हमें झटका लगा। हमें लगता है कि लगातार अपमान हो रहा था। तो वह यह सब कब तक बर्दाश्त करते। इसलिए अश्विन ने संन्यास लेने का फैसला किया।’

 

Deepak

दीपक पिछले 2.7 सालों से प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इनके लिखे स्क्रिप्ट और एंकर किए हुए वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे हैं। दीपक ने धर्म, राजनीति, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों पर समृद्ध लेखन किया है। ये हिंदी साहित्य में मास्टर कर चुके हैं जिसकी वजह से इनकी साहित्य में गहरी रुचि और खुद भी एक कवि के तौर पर प्रतिष्ठित हैं।

Recent Posts

शादी के बाद खुला राज, पत्नी निकली असली ‘पिसाच’, अब रोज पति के साथ करती है ये काम…

Trending News: अमेरिका में एक ऐसी महिला रहती है, जो खुद को रियल लाइफ वैम्पायर…

2 minutes ago

हनीमून को लेकर क्या कह गया दामाद? ससुर ने एसिड से गला डाला शरीर, मामला सुनकर दंग रह जाएगा हर आदमी

कल्याण क्षेत्र के बाजारपेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एसआर गौड़ ने बताया कि दामाद…

5 minutes ago

लीक हो गया Yunus का सबसे बड़ा पाप? PM Modi ने 4 महीनों में दिखाया ऐसा ट्रेलर, कांप गया पूरा देश

India Bangladesh Relations: 94% सीमा साझा करने के कारण बांग्लादेश सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि…

29 minutes ago

Rahul Gandhi की हरकतों से झुंझला गए कांग्रेस के दिग्गज नेता, जानें क्यों बोले ‘बेतुका होता जा रहा है’?

संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर शशि थरूर ने कहा, "दुर्भाग्य से बाबा साहब…

37 minutes ago