India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ravindra Jadeja Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र के नवगाम खेड में हुआ था। जडेजा ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया। उसके बाद से वह टीम इंडिया में बने हुए हैं। बता दें, जडेजा भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट के नियमित सदस्य हैं। वह जब मैदान पर फील्डिंग करते हैं तो दुनिया का कोई बल्लेबाज सोच समझकर रन लेता हैं। उन्होंने मैच के दौरान अपने सटीक और पैने थ्रो पर दर्जनों खिलाड़ियों को रन आउट किया है। जडेजा टीम इंडिया के लिए मैच विनर की तरह हैं। आज बर्थडे के मौके पर उनसे जुड़ी जानिए दिलचस्प बातें…
रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह की तमन्ना थी कि उनका बेटा आर्मी ऑफीसर बने। लेकिन जडेजा को कुछ और ही पसंद था। उनका मन क्रिकेट में बनने का था। जडेजा दिन/रात क्रिकेट बनने का सपने देखते थे। इस खेल से वह आगे नहीं सोच पाए। इसलिए वह अपने पिता की चाहत पूरी नहीं कर सके। एक बढ़िया प्लेयर बन गए।
जडेजा मैदान पर भले स्पिन गेंदबाजी करते हों लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें तेजी पसंद है। उनके पास तेज गति से चलने वाली ऑडी कार के अलावा सुजुकी हायाबुशा है। इसके अलावा उन्हें तेज दौड़ने वाले घोड़े काफी पसंद हैं। जामनगर के पास उनका फार्महाउस है। जहां वह अपनी पसंद के कई शानदार घोड़े रखते हैं। जडेजा को तलवारबाजी का भी शौक है। मैच में अक्सर अर्धशतक और शतक पूरा करने के बाद वह बल्ले को तलवार के अंदाज में घुमाते हैं।
ये भी पढ़ें – Israel-Hamas War: हमास के आतंकियों को खत्म करने के लिए इजरायल का नया प्लान,आएगा सैलाब
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…