Ravindra Jadeja: देश की राजधानी दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी का जलावा दिखा दुश्मन टीम के छक्के छुड़ा दिए। बता दें जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जडेजा ने कपिल देव को पछाड़ा
इस शानदार पारी से जडेजा ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 20 टेस्ट मैच खेलकर कुल 79 विकेट लिए थे।
खिलाड़ी ने दर्ज किए 80 विकेट
लेकिन अब इस रिकॉर्ड में जडेजा का नाम शामिल हो गया है। जडेजा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 80 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा चौथे नंबर पर आ गए हैं।
कुंबले ने चटकाए 111 विकेट
बता दें इस लिस्ट में पहले नंबर पर कुंबले का नाम हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 विकेट टेस्ट में चटकाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अश्विन हैं जिन्होंने अब तक 103 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं। हरभजन सिंह ने 95 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: मंदिर जाना एक्टर को पड़ा भारी, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान