India News (इंडिया न्यूज),RCB Fan Fire: आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के दीवाने फैन्स का वीडियो वायरल हो रहा है. ये फैन्स आग की लपटों पर चलते हुए आरसीबी का नाम चिल्ला रहे है। आरसीबी को सालों से सपोर्ट कर रहे ऐसे दीवाने फैन्स टीम की जीत का जश्न मनाते हैं। हार में भी खिलाड़ियों का साथ देते हैं। इन फैन्स का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। लोग इसे देखकर हैरान हैं।
इस संसार में किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह पौधे, खून को कर देता है बूस्ट, लिवर को फिर एक बार कर देता है जिंदा!
फैंस ने पार की सारी हदें
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है, ये फैन्स आग की लपटों पर चलते हुए आरसीबी का नाम चिल्ला रहे हैं, इसमें एक फैन ने आरसीबी की जर्सी भी पहन रखी थी। जिसे देखकर आस-पास खड़े लोग हंस रहे थे। बता दें, आरसीबी उन टीमों में से एक है जिसने आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम ने कई कप्तान और कोच बदले, लेकिन ट्रॉफी उनके नाम नहीं गई। इस बार टीम की कप्तानी रजत पाटीदार को दी गई है। फैंस का मानना है कि आरसीबी इस बार नई उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी।
देखें Video
आरसीबी को जबरदस्त सपोर्ट
आरसीबी फैन्स अपनी टीम को लेकर काफी भावुक हैं। वे सालों से टीम का समर्थन करते आ रहे हैं। वे टीम की जीत का जश्न मनाते हैं और हार में भी खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। आरसीबी फैन्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वे टीम के बारे में पोस्ट करते रहते हैं और टीम का समर्थन करते हैं।