Hindi News / Sports / Rcb Green Jersey Rajat Patidar Captain Statement Hindi

IPL 2025: RCB जयपुर में ग्रीन जर्सी में उतरेगी, कप्तान रजत पाटीदार बोले- कप्तानी का दबाव नहीं, सिर्फ टीम के लिए खेलता हूं

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कल सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मुकाबले की खास बात यह होगी कि RCB अपनी स्पेशल ग्रीन जर्सी में खेलेगी, जो हर साल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पहनी जाती है। RCB IPL की कार्बन-न्यूट्रल टीम है और यह […]

BY: Ashvin Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कल सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मुकाबले की खास बात यह होगी कि RCB अपनी स्पेशल ग्रीन जर्सी में खेलेगी, जो हर साल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पहनी जाती है। RCB IPL की कार्बन-न्यूट्रल टीम है और यह पहल उसी का हिस्सा है। मैच से पहले कप्तान रजत पाटीदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी कप्तानी और टीम के माइंडसेट को लेकर अपने विचार साझा किए।

“कप्तानी का दबाव नहीं लेता”

रजत पाटीदार ने कहा,

कब संन्यास लेंगे एमएस धोनी? मुंबई से हारने के बाद किया बड़ा खुलासा, सुन दंग रह गए फैंस

RCB ग्रीन जर्सी 2025

“मैं मैदान पर खुद को कप्तान मानता हूं, लेकिन जब मैं बल्लेबाजी करता हूं, तो कप्तानी का दबाव महसूस नहीं करता। मैं अपनी ताकत पर ध्यान देता हूं और यह सोचकर नहीं खेलता कि मैं कप्तान हूं, इसलिए कुछ अलग करना है। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी मैं यही सोचता हूं कि पल में रहूं और टीम के लिए अपना बेस्ट दूं।”

उन्होंने आगे कहा,

“हम एक-एक मैच को लेकर सोचते हैं। अगर टीम कॉन्फिडेंट है तो हम उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। हम अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देंगे, न कि इस पर कि किस वेन्यू पर खेल रहे हैं।”

ग्रीन जर्सी में खेलने को लेकर उत्साहित

रजत ने टीम की ग्रीन इनिशिएटिव के बारे में कहा,

“यह हमारे लिए बेहद खास मैच है। हर साल इस ग्रीन जर्सी में खेलना हमारे लिए गर्व की बात होती है। इससे हम पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का संदेश भी देते हैं और टीम के लिए भी यह मैच अलग ही जोश लेकर आता है।”

RCB ग्रीन जर्सी में हर साल एक मुकाबला खेलती है, ताकि पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया जा सके। इस साल यह मैच 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा। RCB बनाम RR का मुकाबला जहां दोनों टीमों के लिए अहम है, वहीं RCB के लिए यह मैच ग्रीन इनिशिएटिव के चलते भी खास बन गया है। कप्तान रजत पाटीदार का आत्मविश्वास और टीम का जोश इस मैच को और रोमांचक बना सकता है।

Tags:

RCB ग्रीन जर्सी 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue