1. इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
    विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब पिछले सीजन यानी IPL 2021 के बाद जब आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी तब ये बड़ा सवाल था कि अब इस टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी, लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है और फाफ डुप्लेसिस इस टीम के कप्तान बनाए गए हैं। डुप्लेसिस (DuPlessis) आरसीबी (RCB) के 7वें कप्तान के रूप में सामने आए हैं और इनसे पहले 6 खिलाड़ी इस टीम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मैचों में और सबसे लंबे समय तक कप्तानी आरसीबी के लिए विराट कोहली ने की थी ।

(RCB new captain: Faf du Plessis took charge of RCB)

Also Read: https://indianews.in/wp-admin/post.php?post=108225&action=edit

आइपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में आरसीबी का कप्तान राहुल द्रविड़ को बनाया गया, लेकिन इससे अगले सीजन यानी साल 2009 में टीम की कप्तानी केविन पीटरसन को दे दी गई। इस सीजन में पीटरसन (Pietersen) ने सिर्फ 6 मैचों में टीम की कप्तानी की और इसके बाद बीच सीजन में ही अनिल कुंबले को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई।

(RCB new captain: Faf du Plessis took charge of RCB)

कुंबले ने इसके बाद 2010 सीजन में भी आरसीबी की कप्तान की, लेकिन साल 2011 में टीम का कप्तान डेनियल विटोरी को बना दिया गया। उन्होंने दो सीजन यानी 201-12 में इस टीम की कप्तानी की। हालांकि इस दौरान बीच-बीच में विराट कोहली टीम की कप्तानी किसी-किसी मैच में करते रहे, लेकिन साल 2013 में वो टीम के फुलटाइम कप्तान बना दिए गए।

(RCB new captain: Faf du Plessis took charge of RCB)

Also Read: https://indianews.in/wp-admin/post.php?post=107965&action=edit

विराट कोहली की बात करें तो 2011 से लेकर उन्होंने इस टीम की कप्तानी 2021 तक की जिसमें दो सीजन उन्होंने कुछ खास मौकों पर ही कप्तानी की। वहीं इस बीच यानी साल 2017 में सिर्फ तीन मैचों में आरसीबी की कप्तानी की थी।

Also Read: https://indianews.in/sports/ind-vs-sl-test-live/

Also read: https://indianews.in/wp-admin/post.php?post=107943&action=edit

Also Read: https://indianews.in/sports/womens-world-cup-2/

Also Read: MI Schedule For IPL 2022 जानिए आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter । Facebook