RCB Schedule For IPL 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

RCB Schedule For IPL 2022: आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने 2022 के आईपीएल मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार आईपीएल में 10 टीमें के बीच मुकाबला होगा हैं इन्हे दो ग्रुप्स में बांटा गया है। सभी टीम्स के बीच 14-14 मैच खेले जाएंगे ।

ख़ास बात यह है कि इस साल आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन सिर्फ 3 ही शहरों में होने वाला है। लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे और नॉकआउट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। IPL 2022 में लीग मैचेस और नॉकआउट मैचेस मिलाकर कुल 74 मैच होंगे ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शेड्यूल (RCB Schedule For IPL 2022)

आईपीएल में 10 टीमें होने के बाद भी सभी टीमें पहले ही तरह लीग स्टेज में 14 मुकाबले ही खेलेगी। जिसमें एक टीम 5 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेंगी और बाकी 4 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी।

RCB Schedule

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वाड

  • बल्लेबाज

विराट कोहली (15 करोड़)
फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़)

  • विकेटकीपर

दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़)
अनुज रावत (3.40 करोड़)
फिन एलन (0.80 करोड़)
एल. सिसोदिया (20 लाख)

  • आलराउंडर

ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़)
हर्षल पटेल (10.75 करोड़)
वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़)
शाहबाज अहमद (2.40 करोड़)
महिपाल लोमरोर (0.95 करोड़)
शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़)
सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख)
अनीश्वर गौतम (20 लाख)
डेविड विली (2 करोड़)

  • गेंदबाज

मोहम्मद सिराज (7 करोड़)
आकाश दीप (20 लाख)
जोश हेजलवुड (7.75 करोड़)
जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख)
चामा मिलिंद (25 लाख)
कर्ण शर्मा (50 लाख)
सिद्धार्थ कौल (75 लाख)

टोटल खिलाड़ी: 22

Also Read : MI Schedule For IPL 2022 जानिए आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल

Also Read : CSK Schedule For IPL 2022 जानिए आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter । Facebook