RCB vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन का 36वा मुकाबला आज (26 अप्रैल) खेला जायेगा। मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बिच खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरु होगा। बता दे कोलकाता मैच को जीत कर जीत की पटरी पर लैटना चाहेगी। वहीं,आरसीबी इस मैच को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
लगातार चार मैच हार चुकी है कोलकता
जीत से सीजन की शानदार शुरुवात करने वाली कोलकता लगातार चार मैच हार चुकी है। कोलकता सीजन में कुल सात मैच खेली है जिसमें उसे सिर्फ दो में जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में कोलकता को चेनई से 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टीम सातवें स्थान पर चल रही है। हालांकि, केकेआर के लिए यह राहत भरी बात हो सकती है कि इस सीजन में उन्होंने आरसीबी को पिछले मैच में 81 रन से हराया था। केकेआर के रिंकू सिंह फार्म में है। लेकिन फिनिशर की भूमिका में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी विफल हो रहे हैं। वह बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे हैं और उन्हें नंबर सात और आठ पर भेजना उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। वह पूरी तरह फिट भी नहीं हैं। गेंदबाजी में इस सत्र में वह अब तक अपने कोटे के चार ओवर नहीं फेंक पाए हैं।
आरसीबी की बात करे तो आरसीबी का टॉप आर्डर फॉर्म में है। आरसीबी ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हराया था। आरसीबी ने इस सीजन में कुल सात मैच खेले हैं और चार में जीत दर्ज की हैं। आरसीबी को यह जीत अपने टॉप आर्डर की वजह से ही मिली हैं। बता दे आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं और उनका बल्ला चल रहा है। आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली भी सीजन में बल्ले से अच्छा प्रर्धशन कर रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल भी कप्तान और पूर्व कप्तान के साथ मिल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
हालाकी, आरसीबी की बल्लेबाजी फाफ, विराट और मैक्सवेल पर ही टिकी है, बाकी बल्लेबाज उतना अच्छा नहीं कर पाए हैं। मध्यक्रम में शामिल दिनेश कार्तिक, महीपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई से टीम को अपेक्षाएं होंगी। आरसीबी के गेंदबाजों की बात करे तो मोहम्मद सिराज अच्छी लय में हैं। अभी तक उन्होंने सात रन प्रति ओवर से खर्च किए हैं और 89 गेंद ऐसी फेंकी हैं, जिन पर कोई रन नहीं दिया है। सिराज को तेज गेंदबाजी विभाग में वेन पॉर्नेल और हर्षल पटेल से अच्छा समर्थन मिल रहा है। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा के शामिल होने से गेंदबाजी और मजबूत हुई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइटराइडर्स: एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…