RCB vs RR: आईपीएल के 16वें सीजन का 32वां मुकाबला आज यानी संडे ( 23 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हो रहा है। सुपर संडे का यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम बिना बदलाव के उतरी है। वहीं, बेंगलुरु में एक बदलाव देखने को मिल रहा है।

 

राजस्थान इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे उपर

राजस्थान इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे उपर है। राजस्थान ने छह मैच में से चार में जीत हासील की है और अब उसकी नजर सीजन के पांचवी जीत पर होगी। वहीं, आरसीबी (RCB) ने छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा। आरसीबी (RCB)ने  पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 24 रन से हराया था। इस मुकाबले को भी जीत कर बैंगलोर अपनी स्थिती को पॉइंट्स टेबल में सुधारना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक और सुयश प्रभुदेसाई।
इम्पैक्ट प्लेयर : हर्षल पटेल, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाश दीप और अनुज रावत।

 

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अब्दुल बसित, आकाश वाशिष्ठडोनोवन फरेरा, एम अश्विन, ​​​​​​​एमएफ आसिफ।