IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हरा दिया है।  चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 182 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने इस सीजन चौथी जी हासिल कर ली है और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद राजस्थान की बराबरी कर ली है। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान की टीम शीर्ष पर बनी हुई है।

 

फाफ डुप्लेसिस और मैक्सवेल ने खेली अर्धशतकीय पारी
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। फाफ डुप्लेसिस ने 62 और मैक्सवेल ने 77 रन की पारी खेली थी। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए थे।

हर्षल पटेल ने लिए तीन विकेट

जवाब में राजस्थान की टीम छह विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई। देवदत्त पडीक्कल ने 52 और यशस्वी जायसवाल ने 47 रन बनाए। अंत में ध्रुव जुरेल ने 16 गेंद में 34 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने तीन विकेट लिए।

राजस्थान की शुरुआत रही धीमी 
190 रन के जवाब में राजस्थान की शुरुआत धीमी रही। टीम ने एक रन के स्कोर पर बटलर का विकेट गंवाया। शुरुआती 6 ओवर में राजस्थानी बल्लेबाज एक विकेट पर 47 रन ही बना सके।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग-11 : विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक और सुयश प्रभुदेसाई।
इम्पैक्ट प्लेयर : हर्षल पटेल, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाश दीप और अनुज रावत।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अब्दुल बसित, आकाश वाशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, एमएफ आसिफ।