होम / Richa Ghosh Creates History: महज 18 साल की आयु में ऋचा घोष ने रचा एक नया इतिहास

Richa Ghosh Creates History: महज 18 साल की आयु में ऋचा घोष ने रचा एक नया इतिहास

India News Editor • LAST UPDATED : February 24, 2022, 10:34 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Richa Ghosh Creates History: न्यूजीलैंड के विरूद्ध चौथे एकदिवसीय मुकाबले में इंडियन क्रिकेट महिला टीम की हुई हार। लेकिन इंडियन टीम के लिए फायदे की न्युज यह रही कि भारतीय विकेट कीपर बैटसमैन ऋचा घोष महज 26 गेंदों पर 50 रन बना कर एकदिवसीय मैच में सबसे तेजी से अर्धशतक बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई। उन्होंने 14 वर्ष पहले रुमेली धर के बनाए रिकॉर्ड को चकनाचुर कर दिया है। रुमेली धर ने 2008 में 28 गेंदों पर श्रीलंका के विरूद्ध अपनी हाफ सेंचूरी पूरी की थी।

ऋचा घोष ने खेली ताबडतोड़ पारी (Richa Ghosh Creates History)

ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 52 रन ताबडतोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। जिसके चलते साथ महिला एकदिवसीय मैच में सबसे अधिक सिक्स लगाने वाली विकेटकीपर भी बन गईं। इससे पहले इंडिया की सभी महिला विकेटकीपर्स ने मिलकर ही सिर्फ महज 4 सिक्स ही जड़े हैं।

इंडियन महिला टीम 128 के स्कोर पर हुई ढेर (Richa Ghosh Creates History)

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए बारिश से बाधित मुकाबले में 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन महिला टीम 128 के स्कोर पर आल आऊट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक रन अमेलिया केर ने बनाए।

उन्होंने 33 गेंदे खेलकर 206.06 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। अपनी इस पारी में केर ने 11 चौके और 1 सिक्स जड़ा। दूसरी ओर एमी सैटरथवेट ने 16 गेंदे खेलकर 32 रन बनाए। भारत गेंदबाज की रेणुका सिंह ने 33 रन देकर 2 विकेट छटकाए।

भारतीय महिला टीम की कप्तान ने बनाए 30 रन (Richa Ghosh Creates History)


कप्तान मिताली राज ने 28 गेंदों पर 30 रनो की जबरदस्त पारी खेली। इन दोनों के अलावा सिर्फ स्मृति मंधाना ही 2 अंकों में रन बना सकीं। उन्होंने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए। भारत की 4 खिलाड़ी डक पर ही ढेर हो गईं। न्यूजीलैंड की गेंदबाज हेले जेन्सेन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट गिराए।

Richa Ghosh Creates History

Also Read : KL Rahul Helped 11 Years Old Child: केएल राहुल ने 11 साल के बच्चे की सर्जरी के लिए दान किये 31 लाख रूपए

Also Read : Another Big Blow For Team India: श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारत को लगा एक और झटका, दीपक के बाद अब सूर्य भी बाहर

Also Read : WI Team For 1st Test vs ENG: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए किया टीम का ऐलान

Also Read : IPL 2022 Player Auction News: अनसोल्ड रहे ये 3 टी20 स्पेशलिस्ट विदेशी खिलाड़ी

Also Read : Deepak Chahar Ruled Out From Sri Lanka Series: दीपक चाहर हुए श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर, वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 में हुए थे चोटिल

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.