India News(इंडिया न्यूज), Rinku Singh in Vrindavan: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी रिंकू सिंह जन्होंने अपने बल्लेबाजी से लेकर अपनी फील्डिंग तक से दुनिया को अपना फैन बना रखा है, इस वक्त मथुरा में हैं। बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे खिलाड़ी। आपको बता दें कि एक दिग्गज खिलाड़ी होकर भी रिंकू सिंह ने सभी नॉर्मल लोगों की तरह दर्शन किए। आइए इस खबर में हमस आपको दिखाते हैं तस्वीरें।
Haridwar: हैवानियत की सभी हदें पार! 11 साल के मासूम को बेहरमी से पीटती नजर आई मां
बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे रिंकू सिंह
जिम्बाब्वे दौरे से लौटने के बाद क्रिकेटर रिंकू सिंह और ध्रुव जुरैल बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे। दोनों खिलाड़ी गुरुवार सुबह मथुरा के वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने श्री बांके बिहारी की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर में सेवायतों ने क्रिकेटरों को विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद उन्हें प्रसाद के रूप में बांसुरी भेंट की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जब उन्हें देखा तो उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। इस दौरान भाजपा नेता योगेश द्विवेदी के बेटे अंश द्विवेदी भी मौजूद रहे। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। इसे 4-1 से जीता था।
Paris Olympics Schedule: पेरिस ओलंपिक का शेड्यूल जारी, यहां देखें कब और किस दिन होगा मुकाबला