इंडिया न्यूज़, Sports News : टीम इंडिया के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में जैसा प्रदर्शन किया है उसके कारण ही उन्होंने बेहद कम समय में अपना नाम बना लिया है। पंत जिस तरह निडर होकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं उनके सामने कोई भी गेंदबाज़ नहीं टिक सकता।
बतौर विकेटकीपर और फिनिशर टीम में पंत की जगह अब एकदम पक्की है और ऐसा माना जाता है कि वह लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन पंत की जगह पक्की होने से कई विकेटकीपर बल्लेबाजों का करियर संकट में पड़ चुका है। वहीं एक सीनियर खिलाड़ी के तो यह हालात हैं कि वह जल्द ही रिटायरमेंट का ऐलान भी कर सकता है।
आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा हैं। साहा ने समय-समय अच्छी बल्लेबाजी से खुद को लगातार साबित किया है। लेक़िन कहीं न कहीं भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने हमेशा ही एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने में सक्षम खिलाड़ी को ही प्राथमिकता दी है। चाहे पहले वह महेंद्र सिंह धोनी का चयन हो या फिर अब ऋषभ पन्त।
टेस्ट में धोनी के रिटायर होने के बाद साहा सेलेक्टर की पहली पसंद बन गए थे, लेकिन अब एक बार फिर ऐसा लगता है कि उन्हें पंत का प्रदर्शन ज़्यादा रास आ रहा है और साहा को अब फिर टीम इंडिया में मौका मिलना नामुमकिन लगने लगा है। साहा महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद लगातार टीम में खेलते थे, लेकिन फिर पंत की ऐंट्री के बाद उनको टीम में मौका नहीं मिल पाया है। ऐसा लग रहा है कि अब साहा के पास रिटायरमेंट ही एक आखिरी रास्ता बचा हुआ है।
ऋषभ पंत के आ जाने के बाद साहा को टेस्ट टीम में लंबे समय से मौका नहीं मिला है। वो हाल ही में हुए साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए टीम में नहीं चुने गए थे। टीम में ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा श्रीकर भगत को अब साहा की जगह रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर जगह दी जाने लगी है।
इसका सीधा सा मतलब यही जाता है कि सेलेक्टर्स यंग खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहते हैं। साहा वैसे भी 37 साल के हो चुके हैं और उनकी उम्र में ज्यादातर क्रिकेटर खेल को अलविदा कह देते हैं। लेकिन इस सीजन IPL में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साहा ने IPL2022 के दौरान 11 मैचों में 32 की औसत से 317 रन बनाए हैं।
वहीं अगर हम ऋषभ पंत की बात करें तो ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर बनकर सामने आया है। किसी भी फॉरमेट में पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खेल का रुख पलट देते हैं। वहीं विदेशी पिचों पर तो पंत का कोई तोड़ ही नहीं है। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भी शतक ठोक चुका है।
यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी तक ऐसा करने में नाकाम रहे थे। टेस्ट हो, टी20 हो या फिर वनडे, पंत तीनों फॉर्मेट में हिट हैं। बस ज़िम्मेदारी को समझने में वह कई बार चूक कर देते हैं और अपनी विकेट जल्दबाज़ी में गवां देते हैं, यही कारण है कि उनकी तमाम दिग्गज़ों के द्वारा आलोचना भी हुई है।
ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या के नए अवतार पर भाई क्रुणाल पांड्या ने लिखा लोगों ने तुम्हें खत्म समझा था, तुमने इतिहास रच दिया…
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us:- Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…