India News (इंडिया न्यूज), Rishabh Pant IPL Salary: आईपीएल 2025 से पहले रविवार (24 नवंबर) और सोमवार (25 नवंबर) को मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाया गया। जहां ऋषभ पंत टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनपर 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन अब यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा होगा कि इस 27 करोड़ में से उन्हें कितनी रकम मिलेगी। साथ ही टैक्स के तौर पर उन्हें कितनी रकम देनी होगी।
बता दें कि, आईपीएल 2025 की नीलामी में खिलाड़ियों की बोली लगाई गई और टीम के साथ तीन साल का अनुबंध किया गया। इस कीमत में फ्रेंचाइजी टीम ने खिलाड़ियों को खरीदा है, उसे एक सीजन के लिए उन्हें देना होगा। लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन उन्हें एक सीजन में यह सारा पैसा नहीं मिलेगा। इसमें से भारत सरकार टैक्स के तौर पर 8.1 करोड़ रुपये वसूलेगी। उन्हें आईपीएल टीम से सैलरी के तौर पर 18.9 करोड़ रुपये मिलेंगे।
पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा
वहीं अगर ऋषभ पंत आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए तो उन्हें पूरी रकम मिलेगी, लेकिन अगर वे उससे पहले चोटिल हो गए और टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए तो फ्रेंचाइजी को उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का अधिकार होगा। दरअसल अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो जाता है तो विदेशी खिलाड़ियों को कोई पैसा नहीं मिलता। वहीं अगर कोई भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चोटिल हो जाता है और आईपीएल नहीं खेल पाता तो बीसीसीआई ने उसका बीमा कराया हुआ है, इसलिए उसे पूरे सीजन का पैसा मिलता है।
बता दें कि, अगर कोई भारतीय या विदेशी खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के साथ पूरा टूर्नामेंट खेलने के लिए उपलब्ध है। लेकिन उसे एक भी मैच खेलने को नहीं मिलता है। ऐसे में टीम ने जिस कीमत पर खिलाड़ी को खरीदा है, वह पूरी रकम बिना कोई मैच खेले ही दे दी जाएगी। अगर कोई खिलाड़ी निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे उसके खेले गए मैचों की संख्या के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। अगर वह टूर्नामेंट के बीच में चोटिल भी हो जाता है, तो भी टीम को पूरी रकम देनी होगी।
13 साल के उम्र में ही वैभव ने कर दिया कमाल, इस टीम ने लगाई करोड़ों की बोली
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में आजकल आसमान बादलों से ढका हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Indore Crime News: इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात…
Kashmir Snowfall: कश्मीर के गांदरबल के गुंड इलाके में काफी बर्फबारी हो रही है। सड़कों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Forecast: बिहार में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव…
Mahabharat Stories: महाभारत का युद्ध अन्याय पर न्याय की जीत माना जाता है। कुरुक्षेत्र की…