एशिया कप-2022 में भारत लगातार दो मैच हार रक लगभग टूर्नामेंट से बाहर ही है। बता दें मंगलवार को मुकाबले में एक बार फिर आखिरी ओवर तक लड़ाई देखने को मिली, लास्ट तक दोनों तरफ के फैंस की धड़कने तेज रही हालांकी श्रीलंका ने कल अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और अंत में भारत को 6 विकेट से हराकर मुकाबले को अपने नााम कर लिया। ऐसे में भारतीय फैंस टीम इंडिया के प्रदर्शन से खासा नाराज हैं और विकेट किपर ऋषभ पंत से लेकर कप्तान रोहित शर्मा सब पर जमकर गुस्सा दिखा रहे हैं।
विकेटकीपर ऋषभ पंत से नााराज हैं फैंस
दरअसल मैच की आखिरी दो बॉल पर जब श्रीलंका को दो रनों की ज़रूरत थी, तब बॉल विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास गई लेकिन वो डायरेक्ट थ्रो नहीं कर पाए और टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। बता दें फैंस का मानना है कि ऋषभ पंत ने यदि डायरेक्ट हिट मार होता तो शायद मैच फंसता और भारत की जीत भी हो सकती थी। ऐसे में अब फैंस कैप्टन कुल और बेहतरीन विकेट किपर में से एक महेंदॅ सिंह धोनी को याद कर रहे हैं
धोनी को फैंस ने किया याद
बता दें फैंस का मानना है कि यदि ऋषभ पंत की जगह धोनी होते तो भारत मैच जीत जाती। इतना ही नहीं फैंस ने टी-20 वर्ल्डकप 2016 के उस छड़ को भी याद किया जब माहि ने अपना ग्लव्स उतारकर दौड़ लगाई थी और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बॉल पर रनआउट किया था और टीम इंडिया को 1 रन से मैच जितवा दिया था।
आखिरी ओवर में अर्शदीप ने की अच्छी बॉलिंग
बता दें श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में बॉल अर्शदीप सिंह को दिया गया जब श्रीलंका को 6 गेंदों में 7 रन की जरूरत थी। ऐसे में अर्शदीप ने शानदार बॉलिंग की और मैच को आखिरी दो बॉल पर दो रनों तक पहुंचाया। खास बात ये है कि जब 19.5 ओवर की बॉल डली, तब बल्लेबाज शॉट मिस कर गया और बॉल सीधा ऋषभ पंत के पास गई। उन्होंने थ्रो की, लेकिन स्टम्प को मिस करते हुए बॉल आगे चली गई। यहां बॉल अर्शदीप सिंह के हाथ गई और उन्होंने भी थ्रो की जो मिस हो गई। इसी के साथ श्रीलंका को दो रन पूरे करने का मौका मिल गया और भारत यहां मैच हार गया। ।बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 173 का स्कोर बनाया था, भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें – Virat Kohli vs BCCI: कोहली के विवादित बयान पर बीसीसीआई के अधिकारी ने दिया ये जवाब