India News (इंडिया न्यूज),  Rishabh Pant Comeback In Test Cricket: टीम इंडिया के आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय विकेटकीपर के पास खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। तूफानी बल्लेबाज का अगर पहले टेस्ट मैच में 7 छक्के लगा देता तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सौरव गांगुली और कपिल को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएँगे।

इन 5 भारतीयों ने जड़े टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट की 56 पारियों में अब तक 55 छक्के जड़े हैं। वही पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने 131 टेस्ट की 184 पारी में 61 छक्के छड़े हैं, इसके अलावा पूर्व पूर्व कप्तान गांगुली के नाम 113 टेस्ट की 188 पारियों में 57 छ्क्के जड़े हैं। बता दें कि इस फॉर्मेट में पहले नंबर पर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है वही सचिन तेंदुलकर रोहित शर्मा, एमएस धोनी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं।

6 से ज्यादा बार रेप, बिना कपड़ों के शूट हुआ सीन…, बॉलीवुड की इकलौती फिल्म जिसने मचाया खूब बवाल

इसके अलावा अगर पंत चार छ्क्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो बतौर भारतीय बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कपिल देव को पीछे छोड़कर 14वें नंबर पर आ जाएंगे। कपिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 128 छक्के जड़े हैं, वहीं पंत तीनों फॉर्मेट में अब तक 125 छक्के जड़े चुके हैं।

634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी

बता दें कि ऋषभ पंत इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के चलते वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे। पंत ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में खेला था। बांग्लादेश खिलाफ वो 634 दिन बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वापसी करेंगे। भारत-बांग्लादेश खिलाफ पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। वही सुबह 9 बजे टॉस होगा।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

‘मेरी 50 साल की साख…’, कोलकाता रेप मर्डर केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने ऐसा क्यों कहा?