India News, (इंडिया न्यूज) Rishabh Pant: ऋषभ पंत के लिए बीते 2 साल बहुत कठिन रहे हैं। इसका अंदाजा शायद उन्हें ही है। दिसंबर 2022 में जानलेवा दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्होंने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार अंदाज में वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 109 रन बनाकर टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह को और मजबूत कर लिया है। शतक लगाने के पहले उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। भारत ने ये मैच 280 रनों से जीतकर 2 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
तीसरे दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन से आगए कहे;न शुरू किया। ऋषभ पंत और शुभमन गिल दूसरे दिन मैच खत्म होने तक 12 और 33 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। हालांकि तीसरे दिन मैच शुरू होने के पहले पंत अपने क्रिकेट के सामानों की पूजा करते हुए दिखे। उन्होंने एक टेबल पर अपना हेल्मेट, ग्लव्स और बैट समेत कई अन्य चीजें रखी हुई थी। वायरल हो रही तस्वीर में वो हाथ जोड़कर खड़े हैं और फैंस उनके इस निराले अंदाज पर जमकर प्यार लुटाने में लगे हुए है।
पंत ने शतक लगाने के बाद ईश्वर का धन्यवाद किया। उन्होंने गिल के साथ शतकीय साझेदारी की और पंत के साथ साथ गिल ने भी शतक जड़ दिया। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 167 रनों की पार्टनरशिप की। जिसकी बदौलत भारत ने चौथी पारी में बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखने में सफल रहा।
पूजा पाठ करने के बाद जब ऋषभ पंत मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे तो उनकी बल्लेबाजी में एक अलग तरह का जोश देखने को मिला। हमेशा की तरह उन्होंने आड़े-टेड़े शॉट मारकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। बता दें, कि यह पंत का टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक रहा और टेस्ट मैचों में अब उन्होंने शतक लगाने के मामले में धोनी की बराबरी कर ली है।
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की डीजे पर…
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…