India News (इंडिया न्यूज)Riyan parag: आईपीएल 2025 के मैच के दौरान बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में एक अजीबोगरीब घटना घटी। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। उस फैन ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के पैर छुए। यह घटना केकेआर की पारी के दौरान हुई। उस समय पराग गेंदबाजी कर रहे थे। फैन पराग के पास पहुंचा, उनके पैर छुए और गले लगा लिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर कर दिया।

धोखेबाज निकला पाकिस्तान, पैसों के लिए फिलिस्तीन के दुश्मन देश से मिला लिया हाथ, जमकर हो रही थू-थू

असम के घरेलू खिलाड़ी हैं पराग

आईपीएल के पहले दो मैचों में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी थे। हालांकि टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है, लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसलिए वह सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। उन्हें एनसीए से विकेटकीपिंग करने की इजाजत नहीं मिली है। इसलिए फ्रेंचाइजी ने रियान पराग को कप्तानी सौंपी है। गुवाहाटी रियान पराग का घरेलू मैदान भी है। वह असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे रियान पराग

फैन के मैदान में घुसने और उनके पैर छूने पर रियान पराग को ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने तो उन पर पैसे देकर उस फैन को मैदान पर लाने का आरोप भी लगाया। डॉ. निमो यादव 2.0 नाम के यूजर ने लिखा- रियान पराग ने एक लड़के को हायर किया और उसे मैदान पर आकर उनके पैर छूने के लिए 10 हजार रुपये दिए। वहीं सागर नाम के यूजर ने लिखा- एक शख्स ने स्टेडियम से बैन होने या जेल जाने का जोखिम सिर्फ रियान पराग के प्रति आभार जताने के लिए उठाया। केकेआर का कितना दीवाना फैन है।

देखें वायरल मीम

शरीर में पानी की कमी को पूरा करेगी ये हरी सब्जी, गर्मियों में रोजाना की डाइट में करें शामिल