India News (इंडिया न्यूज), Ricky Ponting: क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर एक ऐसी हस्ती हैं जिनका नाम आज भी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। आज भी ये माना जाता है कि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन है। सचिन तेंदुलकर के नाम ऐसे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जिनमें से एक रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सार्वधिक रन बनाने का है। आपको बता दें जब सचिन ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहा था तो उस समय उनके नाम 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15921 रन दर्ज हैं। सचिन का ये रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। अब वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाले खिलाड़ी का नाम बताया है। रिकी पोंटिंग ने भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया। पोटिंग ने कहा कि इंग्लैड के बल्लेबाज जो रुट सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

रिकी पोंटिंग ने कही यह बड़ी बात

रिकी पोंटिंग ने हाल ही में आईसीसी रिव्यु पर कहा कि, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को केवल एक ही व्यक्ति तोड़ सकता है और वो है इंग्लैंड के जाने माने खिलाड़ी जो रुट। जो रुट इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं। रिकी पोंटिंग का कहा कि “जो रुट एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं”। पोंटिंग ने यह भी कहा कि जो रुट अभी 33 साल के है और सचिन से केवल 3000 ही रन पीछे है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अब वो कितने टेस्ट मैच खेलते हैं , अगर वे साल में 10 से 14 मैच खेलते हैं और हर साल 800 से 1000 रन बनाते हैं तो तीन चार साल में वहां तक पहुँचना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।”

डिसक्वालीफिकेशन को लेकर Vinesh Phogat ने की दिल तोड़ देने वाली पोस्ट, पूरा देश हुआ भावुक 

आखिर कौन है तोड़ेगा सचिन का रिकॉर्ड?

जो रुट इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं। इन्होने 33 साल की ही उम्र में कई रिकॉर्ड बनाए है । जो रूट अब तक क्रिकेट में 12000 रन का आकड़ा पार करने वाले सांतवे बल्लेबाज बन चुके हैं । रिकी पोंटिंग की ये बात कितनी सच साबित होगी अभी यह कहना तो संभव नहीं है लेकिन जिस तरह से क्रिकेट में जो रुट का प्रदर्शन नजर आ रहा है उससे यह साफ जाहिर है कि जो रुट वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से ज्यादा दूर नहीं हैं।

आपको बता दें इंग्लैंड के बैटर जो रुट ने अब तक 143 टेस्ट में 12027 रन बनाए हैं तो वहीं देखा जाए तो तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन हैं | जो रुट भी सचिन तेंदुलकर के आकड़े को पार करने में ज्यादा दूर नहीं है। आपके लिए यह भी जानना बेहद जरूरी है कि जहाँ जो रुट लिस्ट में सांतवे स्थान पर हैं वहीं भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी दूसरे स्थान पर हैं ।

पिछले कुछ सालों में शानदार रहा है जो रुट का प्रदर्शन

रुट की उम्र अभी सिर्फ 33 साल की है और वो केवल सचिन से लगभग 4000 रन पीछे हैं अब रुट सचिन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितने टेस्ट मैच खेलते हैं यह उन पर निर्भर करता है। यदि पिछले कुछ सालों में रुट का प्रदर्शन देखा जाए तो वो पहले से काफी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें जो रुट ने 143 मैचों में खेलते हुए 12027 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में रुट सांतवे स्थान पर हैं। अब देखना यह है कि क्या रुट आने वाले मैचों में बेहतीन प्रदर्शन कर पाएंगे और भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाते है या नहीं?

भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद खास, विश्व कप विजेता कप्तान और ‘दोस्त’ ने एक साथ लिया संन्यास