इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार शाम को अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला जीतने में सफल हुए। तो वें रिकी पोंटिंग के लगातार सबसे अधिक जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
रोहित वर्तमान में टीम के कप्तान के रूप में लगातार 19 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले जीत चुके हैं। अब उन्हें रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए एक और जीत की जरूरत है। रोहित ने शनिवार को भारतीय कप्तान के तौर पर लगातार 19वीं जीत दर्ज की।
दूसरे टी-20 में इंग्लैंड पर 49 रन की जीत से भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वर्तमान में रिकी पोंटिंग के नाम लगातार 20 जीत का रिकॉर्ड है और भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें : टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सही दिशा में बढ़ रही है भारत की टीम: रोहित शर्मा
जैसा कि रिकॉर्ड बयां कर रहे हैं कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए एक और जीत की आवश्यकता है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में एक और जीत से रोहित शर्मा रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
रोहित अगर बतौर कप्तान भारत के लिए अगले 2 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतते हैं, तो वें रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। रोहित को मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में भी बड़ी सफलता मिली है। जहां उन्होंने वास्तव में पोंटिंग से कप्तानी का सबक लिया।
रोहित के पास टीम की अगुवाई करने और अपनी प्रभावशाली रिकॉर्ड बुक में एक और उपलब्धि जोड़ने का शानदार मौका होगा। रोहित के पास रिकॉर्ड को बराबर करने और तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। वह एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं है जो वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज का सामना करेगी।
ये भी पढ़ें : आज इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत, सीरीज में 2-0 से हैं आगे
ये भी पढ़ें : भुवनेश्वर कुमार टी-20 इतिहास में 500 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने
ये भी पढ़ें : टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 300 चौके लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…