India News (इंडिया न्यूज़), Team India World Record: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आज बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 233 रनों के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर मोमिनुल हक ने शानदार लगाया वही कप्तान नजमल हुसैन शांतो ने 30 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वही अश्विन, सिराज, आकाश क्रमश 2-2 विकेट मिले वही एक विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में आया।
बांग्लादेश को सस्ते में समेटने के बाद टीम इंडिया ने अपनी पारी की बेहद तबाड़तोड़ शुरूआत की, रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने सिर्फ 3 ओवर (18 गेंद) में ही बिना किसी नुकसान के 51 बनाकर इतिहास रच दिया है। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज टीम फिफ्टी रही। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में 26 गेंदों पर 50 रन पूरे कर किए थे।
इस ओपनिंग पारी में रोहित शर्मा ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा। रोहित को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड करके इस साझेदारी तोड़ा। वही दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 31 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया। यशस्वी भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने से चूक गए। यशस्वी ने 51 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे।
आपको बता दें कि भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। ऋषभ ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 28 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए। ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज टीम शतक रहा। टीम इंडिया ने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया है। साल 2023 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवरों में 100 रन पूरे कर किए थे।
फिलहाल भारत ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए है क्रीज पर शुभमन गिल 38 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। गौरतलब है कि कानपुर में भारी बारिश के चलते दूसरे और तीसरे दिन का खेल नही सका था।
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…