Hindi News / Sports / Rohit Sharma Breaks Silence On Future Plans India Vs England Press Conference Ahead Of 1st Odi

Rohit Sharma: किस सवाल पर भड़क उठे कप्तान रोहित शर्मा? पत्रकार की सबके सामने कर दी फजीहत

नागपुर मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भी रोहित से उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर सवाल किया गया। जिस पर रोहित कहीं न कहीं भड़क गए।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज में सबकी निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहने वाली हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में रोहित के भविष्य पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। नागपुर मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भी रोहित से उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर सवाल किया गया। जिस पर रोहित कहीं न कहीं भड़क गए।

रोहित शर्मा रिटायरमेंट के सवाल पर भड़क गए

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर बात करने से इनकार कर दिया। रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी होनी है, तो मेरे लिए अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करना कितना उचित है। मेरे भविष्य को लेकर कई सालों से खबरें चल रही हैं और मैं उन खबरों पर सफाई देने के लिए यहां नहीं हूं। तीन मैच और चैंपियंस ट्रॉफी मेरे लिए काफी अहम हैं। मेरा ध्यान इन मैचों पर है और मैं देखूंगा कि इसके बाद क्या होता है।’

खुलासा! RCB ने विराट कोहली को क्यों नहीं बनाया टीम का कप्तान? इस खिलाड़ी ने बताया चौंकाने वाला सच

Rohit Sharma Press Conference

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताने को कहा है। वहीं, रोहित फिलहाल आने वाले मैचों पर ध्यान देना चाहते हैं। रोहित ने कहा, ‘यह एक अलग प्रारूप है, अलग समय है। क्रिकेटर के तौर पर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और मैंने अपने करियर में इनमें से काफी का सामना किया है।

मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन है, हर सीरीज एक नई सीरीज है। मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं, न कि अतीत में जो हुआ उस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मेरे लिए पीछे मुड़कर देखने का कोई कारण नहीं है। यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करूं कि आगे क्या होने वाला है और मेरे लिए आगे क्या है। मैं इस सीरीज की शानदार शुरुआत करने की कोशिश करूंगा।’

तबाही की लहर की तरह होंगे ये 40 दिन…मेष-सिंह समेत इन 4 राशियों को शनिदेव पहुचाएंगे तगड़ा नुकसान

विकेटकीपर के सवाल का दिया जवाब

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विकेटकीपर के सवाल का भी जवाब दिया। दरअसल, केएल राहुल और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में प्लेइंग 11 में किसे शामिल किया जाएगा, यह बड़ा सवाल है। रोहित ने कहा, ‘केएल राहुल पिछले कई सालों से वनडे फॉर्मेट में हमारे लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आप पिछले 10-15 वनडे देखें तो उन्होंने वही किया है जिसकी टीम को उनसे उम्मीद थी। ऋषभ भी हैं।

हमारे पास दोनों में से किसी एक को खिलाने का विकल्प है। दोनों में अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता है। राहुल और ऋषभ में से किसे खिलाना है, यह तय करना अच्छा सिरदर्द होगा। लेकिन पिछले प्रदर्शन को देखते हुए हमारे लिए निरंतरता बनाए रखना भी काफी जरूरी है।’

इन देशों में बैन है एग्जिट पोल और सर्वे, आखिर क्या है इसका भारत में नियम और कैसे करता है काम?

Tags:

Rohit Sharma Press Conference

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue