इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया 23 अगस्त को एशिया कप 2022 के लिए दुबई रवाना होने से पहले फिटनेस कैंप के लिए एनसीए में इकट्ठा होगी। वेस्टइंडीज दौरे के समापन के बाद टीम ब्रेक पर है। जिसमें कई छोटी छुट्टियों पर जा रहे हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी दुबई रवाना होने से पहले एनसीए में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे और 23 अगस्त को एशिया कप के लिए दुबई रवाना होंगे। जहाँ भारत की टीम को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस समय भारत की दूसरी टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है।

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी 18 अगस्त को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में इकट्ठा होगी। भारत को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी 18 अगस्त को ही खेलना है।

भारत की एशिया कप के लिए जाने वाली टीम 18 अगस्त को एनसीए में इकट्ठा होगी और उनका फिटनेस टेस्ट होगा। जो एक ब्रेक के बाद अनिवार्य प्रोटोकॉल है। खिलाड़ी 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होंगे।

23 अगस्त को दुबई पहुंचेगी टीम

केएल राहुल, दीपक हुड्डा और अवेश खान, जो जिम्बाब्वे वनडे और एशिया कप दोनों का हिस्सा हैं। 22 अगस्त को ज़िम्बाब्वे श्रृंखला के समापन के बाद सीधे दुबई की यात्रा करेंगे। उन्हें प्रशिक्षण शिविर और अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से छूट दी जाएगी। वें 23 अगस्त को दुबई में बाकी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

दीपक चाहर भी एशिया कप 2022 के लिए स्टैंडबाय नाम के साथ यात्रा करेंगे। भारत की पूरी टीम 23 अगस्त को दुबई पहुँच जाएगी और भारत अपना एशिया कप 2022 का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से आराम लेने वाले विराट कोहली ने मुंबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

रोहित शर्मा और बाकी टीम 18 अगस्त को एनसीए में इकट्ठा होगी। जहाँ खिलाड़ियों को ब्रेक के बाद अनिवार्य प्रोटोकॉल के तौर पर फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। टीम 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी और वहां 3 दिन का कैंप होगा।

केएल राहुल, आवेश खान, दीपक हुड्डा और दीपक चाहर, जो जिम्बाब्वे में हैं, उन्हें शिविर से छूट दी गई है और वे 23 अगस्त को सीधे दुबई पहुंचेगें। भारत प्रतियोगिता में सबसे सफल टीम है और 2018 में इसे जीतने वाली गत चैंपियन है।

एशिया कप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

एशिया कप का शेड्यूल

Date Match Venue Time (IST)
17-Aug SL vs AFG Dubai 7:30 PM
28-Aug IND vs PAK Dubai 7:30 PM
30-Aug BAN vs AFG Sharjah 7:30 PM
31-Aug India vs Qualifier Dubai 7:30 PM
1-Sep SL vs BAN Dubai 7:30 PM
2-Sep Pakistan vs Qualifier Sharjah 7:30 PM
3-Sep B1 vs B2 Sharjah 7:30 PM
4-Sep A1 vs A2 Dubai 7:30 PM
6-Sep A1 vs B1 Dubai 7:30 PM
7-Sep A2 vs B2 Dubai 7:30 PM
8-Sep A1 vs B2 Dubai 7:30 PM
9-Sep B1 vs A2 Dubai 7:30 PM
11-Sep Final Dubai 7:30 PM