Rohit Sharma:
इस समय क्रिकेट फैंस की नज़रें पूरी तरह से एशिया कप पर है । ऐसे में भारतीय टीम इस समय एशिया कप खेलने के लिए दुबई में है। खास बात ये है कि भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होना है। इसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी कर ली है। गौरतलब है भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है। इसलिए लोग कयास लगा रहें हैं कि इस बार का विजेता भी भारत ही होगा। बता इसी दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसके देखने के बाद फैंस बहुत ही ज्यादा भड़क गए हैं।
रोहीत शर्मा का वीडियो हो रहा है वायरल
दरअसल बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्केटिंग स्कूटर चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ बीसीसीआई ने लिखा, ‘प्रैक्टिस के बाद रोहित शर्मा अपनी स्टाइल में झूमते नजर आए।’ इस वीडियो को कुछ फैंस पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने एक खास वजह से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आप साल में एक या दो ही मैच खेलते हैं। चोटिल मत हो जाना। अब पंत को कप्तान बनाने का समय आ गया है।
क्रकेट के बड़े नामों में जाने जाते हैं रोहित शर्मा
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं। उनके पास वह कला है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह हमेशा से ही टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम चार शतक भी दर्ज हैं। अब एशिया कप के दौरान लोगों की नज़रे उनकी पर्फामेंस पर भी होंगी
भारतीय टीम की अग्निन परीक्षा
बता दें भारतीय टीम को इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। इसके लिए एशिया कप में भारतीय टीम की अग्निन परीक्षा होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एशिया कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है। भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, श्रीलंका टीम ने पांच बार और पाकिस्तान सिर्फ दो बार एशिया कप जीतने में सफल रहा है।
ये भी पढ़े – टीम इंडिया ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले से पहले किया जमकर अभ्यास, 28 अगस्त को पाकिस्तान से है महा-मुकाबला