India News(इंडिया न्यूज), Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया। कल के मुकाबले को देखते हुए लगा जैसे भारत अमेरिका से हार जाएगी। लेकिन कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थितियों को आसान बना दिया। इस जीत के साथ भारत ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है और कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर बयान भी दिया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

Israel-Hamas War: हमास योजना में बदलाव चाहता है, गाजा युद्ध विराम को लेकर अमेरिका ने जारी किया बयान-Indianews

सुपर 8 में भारत ने बनाई जगह

इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर 8 में पहुंच गई है। भारतीय टीम के सुपर 8 में पहुंचने पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उन्हें पता था कि अमेरिका के खिलाफ मैच जीतना आसान नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के खिलाड़ियों की भी तारीफ की है। अमेरिका के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें पता था कि यह मैच जीतना मुश्किल होगा। जिस तरह से हमने अपना धैर्य बनाए रखा और साझेदारी की, उसका श्रेय हमें जाता है। सूर्या और दुबे ने शानदार खेल दिखाया और हमें जीत दिलाई।

NEET Result Controversy: ग्रेस मार्क्स देने में हुई गड़बड़ी, सुप्रीम कोर्ट के आगे NTA का कबूलनामा-Indianews

रोहित शर्मा ने दिया बयान

रोहित शर्मा से जब अमेरिकी क्रिकेटर टीम में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो रोहित शर्मा ने कहा कि इनमें से कई लोग एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव का साथ दिया और टीम को जीत दिलाई। इससे पहले ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए और रोहित शर्मा भी 3 रन बनाने में सफल रहे।