India News(इंडिया न्यूज), Rohit Sharma: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 60वां मैच शनिवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और केकेआर के कोच की बातचीत का वीडियो सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में मुंबई के पूर्व कप्तान को कहते हुए सुना जा सकता है कि यह मेरा आखिरी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित ने यह बात मुंबई इंडियंस छोड़ने को लेकर कही है जिसके बाद बवाल मच गया है। फैन्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये सीजन रोहित शर्मा का लास्ट होने वाला है। आइए इस खबर में आपको बताते हैं उस वायरल वीडियो के बारे में..

Delhi Storm: दिल्ली में तूफान के कारण पेड़ गिरने से 2 की मौत, 23 घायल; इमारतें क्षतिग्रस्त- indianews

केकेआर ने डिलीट किया वीडियो
दरअसल, केकेआर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसमें रोहित शर्मा और अभिषेक नायर को बातचीत करते देखा गया। हालांकि, कछ देर बाद केकेआर ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया। लेकिन फैंस ने इसको डाउनलोड कर लिया। फैंस के शोर के चलते वीडियो में दोनों की आवाज साफ नहीं आ रही है लेकिन रोहित को कहते सुना जा सकता है कि एक-एक चीज बदल रही है। साथ ही उन्हें ये भी कहता हुआ सुना जा सकता है कि ये उनका आखिरी है, इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि वो किस बारे में ये बात कर रहे थे लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसको रोहित शर्मा का लास्ट सीजन का संकेत बताया है।
रोहित का बयान का वीडियो वायरल
वीडियो में हिटमैन कह रहे हैं, “एक-एक चीज चेंज हो रहा है…वो उनके ऊपर है… जो भी है वो मेरा घर है भाई, वो टैंपल (मंदिर) जो है ना मैंने बनवाया है…. भाई मेरा क्या, मेरा तो ये लास्ट है…।” इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित इस वीडियो में मुंबई इंडियंस की कप्तानी में हुए बदलावों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वह अगले सीजन में टीम का साथ छोड़ सकते हैं।