खेल

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद बोले भारत के कप्तान रोहित शर्मा, कहा यह हमारे लिए एक अच्छी सीख

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह की हार का सामना करना उनकी टीम के लिए अच्छी सीख है। क्योंकि इस मैच में भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद साधारण रह और वें यहां से अच्छी सीख ले सकते हैं।

मोहम्मद रिजवान के एक शानदार अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के एक कैमियो ने आखिरी गेंद पर रोमांचक सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भारत के कप्तान ने कहा कि यह एक उच्च दबाव वाला मैच था। आपको हर बार इसमें रहना होगा। ऐसा दबाव भरा मैच बहुत कुछ ले सकता है और

आपको बहुत कुछ सिखाता भी है। रिजवान और नवाज के बीच पार्टनरशिप होने पर भी हम शांत थे। लेकिन यह साझेदारी जाहिर तौर पर थोड़ी लंबी चली और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। हम इससे हैरान नहीं हैं। हम समझते हैं कि दूसरी पारी में पिच थोड़ी बेहतर हो जाती है। यह हमारे लिए अच्छी सीख है।

इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला: Rohit Sharma

रोहित ने कहा कि मुझे लगा कि यह अच्छा स्कोर है। कोई भी पिच, कोई भी स्थिति जब आप 180 रन बनाते हैं तो यह अच्छा स्कोर होता है। हमें आज बहुत कुछ सीखने को मिला। इस तरह के स्कोर का बचाव करते समय हमें किस तरह की मानसिकता रखने की जरूरत है। जैसे मैंने कहा कि आपको पाकिस्तान को श्रेय देना होगा।

उन्होंने हमसे बेहतर खेला है। विराट कोहली ने भारत के लिए नंबर 3 पर शानदार बल्लेबाजी की और अपने 32वें टी-20 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक को संकलित करते हुए भारत को 181 के स्कोर तक पहुंचाया। विराट कोहली की फॉर्म के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि विराट की फॉर्म शानदार है।

हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी जब दूसरे खिलाड़ी लगातार आउट हो रहे थे। विराट का स्कोर करना टीम के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था। उस वक्त हार्दिक और ऋषभ के विकेट की जरूरत नहीं थी। लेकिन हम खुले दिमाग से खेलना चाहते हैं। उस दृष्टिकोण को अपनाने से आपको हमेशा सफलता नहीं मिलेगी।

विराट ने खेली शानदार पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही और उसके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धोया। पावरप्ले के 6 ओवरों में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे। हालांकि पॉवरप्ले खत्म होने के बाद भारत लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोने लगा।

लेकिन दूसरे छोर पर विराट कोहली डटे रहे और भारत के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। दूसरे छोर पर गिरती विकेटों के बीच विराट ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने छक्का जड़कर 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

यह इस चल रहे एशिया कप में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था। विराट कोहली और दीपक हुड्डा के बीच 37 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 181 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली।

पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैच

182 रनों का पीछा करते हुए, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को एक ठोस शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन बाबर एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। रवि बिश्नोई ने बाबर आजम को 10 गेंदों पर 14 रन पर वापस भेज दिया।

बाबर के आउट होने के बाद रिजवान ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को तेजी से लक्ष्य की तरफ ले जाना शुरू किया। इसके बाद नौवें ओवर युजवेंद्र चहल ने फखर जमान को 18 गेंदों में 15 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया जमान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नवाज ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू कर दिया।

दूसरी तरफ रिजवान धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 73 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने भारत की मैच में वापसी कराई और नवाज को पवेलियन वापिस भेज दिया।

नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेली। वहीं रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। अंत में आसिफ अली ने पाकिस्तान की पारी को अच्छा अंजाम दिया और पाकिस्तान ने इस मैच को आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर जीत लिया।

भारत की प्लेइंग-11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

ये भी पढ़े : बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Naveen Sharma

Sub-Editor @indianews

Recent Posts

संभल मस्जिद मामले में मायावाती का आया पहला रिएक्शन! जानें क्या कुछ कहा

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…

12 minutes ago

IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी

IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…

20 minutes ago

Delhi Election Campaign Launch: अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन, कहा- ‘हम फ्री में दे रहे हैं…’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

26 minutes ago

भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके

Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…

33 minutes ago

आरा सांसद सुदामा प्रसाद के आरोपों का रेलवे विभाग ने दिया जवाब! गिफ्ट को लेकर उठे सवाल

India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…

36 minutes ago