India News, (इंडिया न्यूज), India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों के टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल (11 जनवरी) को मोहाली में खेला जाएगा। सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगें। अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टी20 फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते है।
माही के इस रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम
माही के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को अफगानिस्तान को सीरीज में 3-0 से हराना होगा। आपको बता दें कि धोनी के नाम टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। धोनी ने 72 टी20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 41 मैचों में जीत हासिल की है।
धोनी की कप्तानी में भारत को 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।अब रोहित के पास सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का मौका है. रोहित की कप्तानी में भारत ने 51 मैच खेले हैं और 39 मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया को 12 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। 3 मैच जीतते ही रोहित धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे ।
कोहली भी किसी से कम नहीं
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 में भी अच्छा मुकाम हासिल किया था। धोनी और रोहित के पीछे पड़े हैं कोहली वह तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने कप्तान के तौर पर 50 मैच खेले। इस दौरान 30 मैचों में जीत हासिल की और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं। पंड्या ने 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 10 मैच जीते और 5 हारे।
भारत के लिए रोहित के ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह शानदार रहा है। रोहित ने टीम इंडिया के लिए 148 मैच खेले हैं। इस दौरान 3853 रन बनाए हैं। रोहित ने टीम इंडिया के लिए 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है। रोहित टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी भी कर चुके हैं। उन्होंने एक विकेट लिया है।
यह भी पढ़ेंः-
- Charminar Express Incident: तेलंगाना में चारमीनार एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, घटना में पांच लोग घायल
- Ram Mandir: चरण पादुका लेकर रामेश्वरम से पैदल अयोध्या आ रहे श्रीनिवास शास्त्री, अब तक कर चुके हजारों किमी की यात्रा