India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma Test Career: अब संकेत मिलने लगे हैं कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका है। मेलबर्न टेस्ट उनका आखिरी मैच साबित होगा इसमें कोई दोराय नजर नहीं आ रही है। आ रही ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने उनसे कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद उन्हें टेस्ट में खिलाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। रोहित को पहले ही सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा चुका है। बतौर बल्लेबाज और कप्तान उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित के साथ मीटिंग की और फिर उन्हें आखिरी मैच में बाहर करने का फैसला किया गया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है। इसलिए भारतीय चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा के साथ मीटिंग की और उनके टेस्ट करियर के भविष्य को लेकर सबकुछ साफ कर दिया। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वे विराट कोहली से भी बात करने वाले हैं। उनके साथ भी मीटिंग होगी और टीम के भविष्य और बदलाव पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस दौरान उनकी योजना के बारे में भी पूछा जाएगा और उसके अनुसार उनके भविष्य के बारे में फैसला लिया जाएगा।
टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी आर अश्विन पहले ही इस दौरे से संन्यास की घोषणा करके लौट चुके हैं। वहीं, मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी मैच माना जा रहा है और अब कोहली से भी इस बारे में बातचीत होने वाली है। हालांकि, चयनकर्ता इस बदलाव में टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को काफी अहम मान रहे हैं। इसलिए वे फिलहाल उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जारी रखने के बारे में सोच रहे हैं। यानी जडेजा टीम के साथ बने रहेंगे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे दूसरे खिलाड़ियों को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
दुनिया के सिर्फ 6 देशों के पास है पनडुब्बी, कौन है सबसे ज्यादा शक्तिशाली? कितना है भारत में दम?
रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले तीन टेस्ट मैचों में फेल रहे। वे 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके। हालांकि, रोहित को सिर्फ इसी वजह से टीम से बाहर नहीं किया गया है। यह खिलाड़ी पिछली दो टेस्ट सीरीज में फेल हो रहा था। रोहित न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी रन बनाने में नाकाम रहे। वे पिछले 8 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा सके।
India News, (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे सनातन…
India's 1st Beta Generation Baby Born: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने…
India News, (इंडिया न्यूज),Digital Kumbh: योगी सरकार के डिजिटल महाकुम्भ की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में अनोखा मामला सामने आया है। अलवर…
पाक में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में इजाफा देखने को मिला है। पाकिस्तान…